28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के आह्वान पर हजारों लोग उतरे सड़क पर, बनायी मानव शृंखला, कहा, सरना कोड लागू करे सरकार

रांची : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के आह्वान पर आदिवासियों के अधिकार को लेकर रविवार को राजधानी की सड़कों पर हजाराें लाेगाें ने मानव शृंखला बनायी. बारिश में भी लोग डटे रहे. इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि रघुवर दास की सरकार सरना व ईसाइयों को लड़ाना चाहती है़ […]

रांची : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के आह्वान पर आदिवासियों के अधिकार को लेकर रविवार को राजधानी की सड़कों पर हजाराें लाेगाें ने मानव शृंखला बनायी. बारिश में भी लोग डटे रहे. इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि रघुवर दास की सरकार सरना व ईसाइयों को लड़ाना चाहती है़
ईसाइयों को खूंटी और मिशनरीज ऑफ चैरिटी प्रकरण के बहाने प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करे़ सरकार आदिवासियों की हितैषी है, तो सरना कोड लागू करे. लोगों को धर्म के नाम पर न बांटे. मानव शृंखला में अजय तिर्की के साथ केंद्रीय सरना समिति के दीपक भगत, संदीप तिर्की, सुरेंद्र उरांव, अनिल तिग्गा, रवि टोप्पो व अन्य सदस्य भी शामिल थे.
सुजाता चौक से सिरम टोली चौक, बहू बाजार चौक, कांटा टोली चौक और डंगरा टोली चौक होते हुए लालपुर चौक, खोरहा टाेली से कांटा टोली, सामलौंग से कांटा टोली, बिरसा चौक से हुलहुंडू और लालपुर चौक से कचहरी व गांधीनगर होते हुए कांके आदि मार्गों पर भी मानव शृंखला बनायी गयी.
दिघिया, बेड़ो व अन्य जगहों में भी मानव शृंखला बनायी गयी. ं लोगों ने सड़क के किनारे कतारबद्ध खड़े होकर राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ खुद को मौन रख कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इसमें राष्ट्रीय ईसाई मोर्चा, प्रदेश युवा कमेटी के बैनर तले विभिन्न चर्च के ईसाई आदिवासी युवा और केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष शामिल हुए.
सरकार भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करे
हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिये हुए लोग
लोग अपने हाथों में तरह-तरह के नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे, जिन पर भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करो, सरना कोड लागू करो, धर्म के नाम पर बांटना बंद करो, संविधान से छेड़छाड़ बंद करो, आदिवासी एकता जिंदाबाद, आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है, आदिवासियों की परंपराओं के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, नियोजन नीति लागू करो, धर्म की राजनीति बंद करो आदि नारे लिखे थे़
आदिवासियों की कब्र पर न खड़ी हो विकास की इमारत
राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के प्रदेश युवा अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि ईसाई-आदिवासी अमन पसंद हैं, पर राज्य सरकार साजिश के तहत उनका अमन- चैन नष्ट करना चाहती है़ हम विकास विरोधी नहीं हैं, पर यह विकास आदिवासी समाज की कब्र पर न हो़कुलदीप ने दावा किया है कि मानव शृंखला में लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए़
मानव शृंखला के लिए नहीं ली गयी थी अनुमति : एसडीओ
एसडीओ अंजलि यादव ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय ईसाई महासंघ की प्रदेश युवा समिति द्वारा शहर में बनायी गयी मानव शृंखला के लिए जिला प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी थी.
महासंघ ने राजभवन के पास स्थित जाकिर हुसैन पार्क के समक्ष धरना देने की सूचना दी थी, जिसकी अनुमति उन्हें मिली थी. परंतु, रविवार लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी गयी, जो नियमों का उल्लंघन है. इसके लिए महासंघ को नोटिस जारी किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि महासंघ को जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना की अनुमति दी गयी थी.
क्या कहते हैं लोग
सरकार सरना व ईसाई आदिवासियों को लड़ाने का प्रयास कर रही है़ ऐसी कोशिशों का विरोध जरूरी है़ भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन लूटना चाहती है़
अंकिता कुजूर
सरकार आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है़ ईसाई आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है़ इसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है.
अनूपा तिर्की
कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए धर्म की राजनीति कर रहे है़ं आदिवासी एकता को तोड़ना चाहते है़ं ऐसे प्रयासों का विरोध जरूरी है़ सरकार को इस मंसूबे में सफल होने नहीं दिया जायेगा.
मंजू तिग्गा
धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटने का प्रयास नहीं होना चाहिए़ भूमि अधिग्रहण कानून को जल्द से जल्द निरस्त करना चाहिए.
किरण
भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ विरोध करने आये है़ं सरकार बड़े-बड़े लोगों के लिए काम कर रही है. गलत चीज का विरोध होना चाहिए.
अनामिका
हमलोग शांतिपूर्वक विरोध करने आये हैं. संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं होना चाहिए. आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है.
विजया
आदिवासियों की परंपराओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. राज्य सरकार आदिवासियों को लड़ाने का प्रयास नहीं करे.
शालिनी
सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन लूटना चाहती है़ इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं.
अभया
मसीहियों व उनकी संस्थाओं पर हमले बंद हों : प्रभाकर तिर्की
रांची : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने रविवार को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि सरकार धर्म के नाम पर आदिवासियों व ईसाइयों को लड़ाने की कोशिश कर रही है़
सरकार ईसाइयों के खिलाफ हेट कैंपेन (दुष्प्रचार) चला रही है़ मिशनरी ऑफ चैरिटी को गलत तरीके से बदनाम करने की साजिश हो रही है़ मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है़ इस संबंध में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से जल्द ही मिलेगा़
महासंघ ने कहा कि सरकार ईसाई मिशनरी संस्थाओं व ईसाई समुदाय के खिलाफ दुष्प्रचार करना बंद करे. उन्हें गलत तरीके से जेल भेजने की कार्रवाई बंद हो़ संविधान द्वारा आदिवासियों को मिले अधिकार को सुनिश्चित किया जाये. महासंघ ने इन विषयों पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन में सूरज केरकेट्टा, सिमोन बारला, नवीन मिंज, सुफल टोप्पो, सुभाष कोंगाड़ी, राजेश खलखो, प्रकाश नंदी, कुंदन खलखो, बसंत सुरीन, मनोज टोपनो, एलिसबा तिर्की, बीना मिंज, रोज बाल खेस, सरोजनी तिर्की, अरुण बाड़ा, सत्या बाड़ा, हाबिल लकड़ा आदि थे़
सरना आदिवासियों के संघर्ष में साथ चलने को तैयार : श्री तिर्की ने कहा कि महासंघ सरना आदिवासियों के लिए भारतीय जनगणना में अलग धर्म कोड की मांग का समर्थन करता है़ यह घोषणा करता है कि इस मांग के लिए किसी भी आंदोलन की जरूरत हो, तो महासंघ उनसे कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है़ प्रदेश महासचिव विनय केरकेट्टा ने कहा कि राज्य में ईसाइयों को झूठे मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है़ सरकार संविधान में उनके लिये दिये प्रावधानों के खिलाफ काम कर रही है़
अनुसूचित क्षेत्र में राज्य सरकार कैसे ले रही है निर्णय? पूर्व मंत्री सह आदिवासी सेंगेल आंदोलन के नेता थियोदोर किडो ने कहा कि यह सरकार एक तरफ ईसाई मिशनरियों को डरा रही है, तो दूसरी तरफ गैर ईसाई आदिवासियों को उनसे अलग करने की साजिश रच रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें