25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : कोलेबिरा सीट को लेकर झामुमो ने चली ये चाल, कांग्रेस को दिया झटका

रांची : कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर यूपीए के अंदर की राजनीति गर्म है़ कोलेबिरा सीट को लेकर झामुमो और कांग्रेस आमने-सामने है़ झामुमो द्वारा झापा प्रत्याशी मेनन एक्का को समर्थन दिये जाने से कांग्रेस नाराज है़ कोलेबिरा उपचुनाव में अगर डैमेज कंट्रोल नहीं हुआ, तो महागठबंधन के अंदर खटास और बढ़ेगी़ वहीं झामुमो ने कोलेबिरा […]

रांची : कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर यूपीए के अंदर की राजनीति गर्म है़ कोलेबिरा सीट को लेकर झामुमो और कांग्रेस आमने-सामने है़ झामुमो द्वारा झापा प्रत्याशी मेनन एक्का को समर्थन दिये जाने से कांग्रेस नाराज है़ कोलेबिरा उपचुनाव में अगर डैमेज कंट्रोल नहीं हुआ, तो महागठबंधन के अंदर खटास और बढ़ेगी़ वहीं झामुमो ने कोलेबिरा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं देते हुए मेनन एक्का को समर्थन देकर अपनी चलायी है़ कांग्रेस को झटका दिया है़
पहले झामुमो खुद प्रत्याशी उतारने की तैयारी में था़ कांग्रेस के पास झामुमो ने प्रत्याशी उतारने की बात भी कही थी, लेकिन कोलेबिरा में अपनी जमीन को देखते हुए झामुमो ने जोखिम नहीं लिया.
उधर, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुरू से ही मेनन एक्का को यूपीए फोल्डर से समर्थन दिये जाने की बात कह रहे थे़ उनकी दलील थी कि भाजपा को रोकना है, तो झामुमो-कांग्रेस कोई प्रत्याशी ना दे़ अब झामुमो और कांग्रेस में तकरार को देखते बाबूलाल ने किनारा कर लिया है़ झाविमो ने कोलेबिरा में उम्मीदवार नहीं देने की बात भी कही है, लेकिन झामुमो समर्थित मेनन एक्का या फिर कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मैदान में नहीं उतरेंगे.
कांग्रेस ने एनोस पर उठाये थे सवाल
कांग्रेस नेताओं ने झापा नेता एनोस एक्का की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाये थे. कांग्रेस का कहना था कि एनोस एक्का कभी यूपीए के साथ नहीं रहे़ चुनाव जीतने के बाद वह भाजपा का साथ देते रहे है़ं
ऐसे में एनोस को समर्थन देने की भूल नहीं करनी चाहिए़ कांग्रेस का यह भी कहना था कि झामुमो अपना प्रत्याशी उतारे़ कोलेबिरा में झामुमो के अनुकूल परिस्थिति है, तो कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं होगी़ कांग्रेस ने झामुमो से उपचुनाव के पूर्व सर्वे कराने का प्रस्ताव रखा था़ कांग्रेस का कहना था कि झामुमो नहीं लड़ता है, तो उसे मौका दिया जाना चाहिए.
झापा को अपनी पार्टी में मर्ज कराना चाहती थी कांग्रेस
कांग्रेस झापा को अपनी पार्टी में मर्ज कराना चाहती थी़ कांग्रेस ने इसी शर्त पर झापा उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन झापा नेताओं ने इसे खारिज कर दिया़ झामुमो के समक्ष भी कांग्रेस ने प्रस्ताव रखा था कि मेनन एक्का को अपनी पार्टी में शामिल कर ले़ं झापा के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने से अच्छा संदेश नहीं जायेगा, लेकिन झापा किसी दल में विलय नहीं करना चाहती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें