25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुरी स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम की मरम्मत जारी, आज 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी, कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये

हैंड फ्लैग के सहारे ट्रेनों को कराया जा रहा पास मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग के माइक्रो लॉक रूम में सोमवार को लग गयी थी आग रांची/सिल्ली : मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग में सोमवार को लगी आग के बाद उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. बिल्डिंग के माइक्रो लॉक रूम को […]

हैंड फ्लैग के सहारे ट्रेनों को कराया जा रहा पास
मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग के माइक्रो लॉक रूम में सोमवार को लग गयी थी आग
रांची/सिल्ली : मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग में सोमवार को लगी आग के बाद उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. बिल्डिंग के माइक्रो लॉक रूम को दुरुस्त किया जा रहा. डीआरएम समेत कई बड़े अधिकारी मुरी में लगातार कैंप किये हुए हैं.
रेलवे अधिकारियों ने एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य होने की बात कही है. मंगलवार को मुरी स्टेशन के दोनों ओर दक्षिण व उत्तर छोर पर अस्थायी एनआइ ( नॉन इंटरलॉकिंग) गुमटी बना कर ट्रेनों को हैंड फ्लैग सिग्नल के सहारे पास कराया गया. इसी गुमटी से रेलवे ट्रैक के सभी प्वाइंट पर निगरानी रखी जा रही है. ऑटोमेटिक सिस्टम फेल होने के कारण पटरियों पर मैनुअल क्लेंप व ताला लगाकर प्वाइंट लॉक किया गया है. इस दौरान मुरी स्टेशन से गुजरने वाली कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया. वहीं कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य तक भेजा गया.
एडवांस सिग्नल ठीक किया गया : मुरी स्टेशन के दोनों छोर पर एडवांस सिग्नल को ठीक कर लिया गया है. मंगलवार को एडवांस सिग्नल जलाया गया. वहीं होम सिग्नल की मैनुअल निगरानी की जा रही है.
घरेलू गैस से ट्रैक की वेल्डिंग : मुरी स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही कम होने के कारण मुरी स्टेशन के नॉर्थ साइड पर पटरियों की मरम्मत का भी काम किया गया. वेल्डिंग के लिए घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल किया गया.
तीन डिवीजन के रेलकर्मी जुटे : मरम्मत के काम में रांची के अलावा चक्रधरपुर व आद्रा डिवीजन के रेलकर्मी लगे हैं. वहीं घटना के बाद डीआरएम नीरज अंबष्ठ, एडीआरएम ऑपरेशन एमएम पंडित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य कुलदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी चैतन्य सिंह वहीं रुक कर मरम्मत कार्य करवा रहे हैं.
पटरियों के ज्वाइंट पर क्लेंप व ताले लगा कर गाड़ियों को पार किया गया
ट्रेनें रद्द रहने से परेशान रहे यात्री
मुरी स्टेशन स्थित रिले रूम में आग लगने के कारण मंगलवार को सात जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
रांची व हटिया स्टेशन पहुंचे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरा विकल्प तलाशना पड़ा. इधर, धनबाद इंटरसिटी में यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ देखी गयी. वहीं किता, गोदलीपोखर, सिल्ली, मुरी, बोकारो से प्रतिदिन आने वाले श्रमिक व नौकरीपेशा लोगों को भी परेशानी हुई. मालूम हो कि आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर, टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर, आसनसोल-बोकारो मेमू पैसेंजर, खड़गपुर-रांची, हटिया-टाटा, खड़गपुर-हटिया पैसेंजर, आसनसोल-रांची ट्रेन रद्द कर दी गयी थी.
आज कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुरी-बरकाकाना के बजाय परिवर्तित मार्ग हटिया-रांची-टोरी होते हुए जायेगी.
ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुरी-चांडिल के बजाय परिवर्तित मार्ग मुरी-पुरुलिया-चांडिल होते हुए जायेगी.
ट्रेन संख्या 18612 मंडुवाडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस मंडुवाडीह से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-मुरी के बजाय परिवर्तित मार्ग टोरी होते हुए आयेगी.
ट्रेन संख्या 12878 नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-मुरी के बजाय परिवर्तित मार्ग टोरी होते हुए रांची आयेगी.
इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा
1. ट्रेन संख्या 63596 आसनसोल-बोकारो मेमू पैसेंजर को कोटशिला स्टेशन पर ही टर्मिनेट किया जायेगा तथा कोटशिला-मूरी के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
2. ट्रेन संख्या 63595 बोकारो-आसनसोल पैसेंजर बुधवार को कोटशिला स्टेशन से ही खुलेगी तथा मूरी- कोटशिला के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
क्या कहते हैं यात्री
दिल्ली से रांची आये हैं. यहां से जमशेदपुर जाना था. स्टेशन आने पर पता चला कि ट्रेन रद्द है. अब बस से जमशेदपुर जाना पड़ेगा.
विनोद राय, यात्री
दवा का व्यवसाय करते हैं. ट्रेन रद्द होने से बहुत परेशानी हो रही है. आवश्यक दवा पहुंचानी थी. ट्रेन रद्द होने से पूरा समय सारिणी खराब हो गया.
सुभाष, यात्री
भाई का जन्मदिन मनाने के लिए सिल्ली जाना था. रांची स्टेशन पहुंचे, तो पता चला कि ट्रेन रद्द है. अब स्टेशन से लौट कर दूसरा विकल्प तलाशना होगा.
सिंधु देवी, यात्री
मंगलवार को विलंब से आनेवाली ट्रेनें
पटना-हटिया पटलिपुत्र एक्स 35 मिनट व दुमका-रांची एक्स 15 मिनट देर से हटिया आयी. इसी तरह हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से आने के कारण 1:15 घंटे देर से हटिया पहुंची. अल्लापूजा-धनबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 55 मिनट देर से रांची पहुंची.
आज 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी
15661 रांची-कामख्या एक्सप्रेस
68041 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर
68042 बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर
68035 टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर
68036 हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर
68085 खड़गपुर-रांची मेमू पैसेंजर
68086 रांची-खड़गपुर मेमू पैसेंजर
58662 हटिया-टाटा पैसेंजर
58661 टाटा-हटिया पैसेंजर
58026 हटिया-खड़गपुर पैसेंजर
58025 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर
63598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर
63597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें