28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड निकाय चुनाव : मंत्री, कार्डिनल भी हुए परेशान कहीं लाठी चार्ज, तो कहीं झड़प

सैकड़ों मतदाताओं काे बूथ बदलने से हुई परेशानी, वोटर लिस्ट में खोजते रहे नाम रांची : राज्य में रांची नगर निगम में सबसे कम 41.5 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि वर्ष 2013 (34.13 प्रतिशत) के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 7.37 फीसदी का इजाफा हुआ. रांची के मुकाबले बुंडू में वोट प्रतिशत बेहतर रहा. यहां पर 72 […]

सैकड़ों मतदाताओं काे बूथ बदलने से हुई परेशानी, वोटर लिस्ट में खोजते रहे नाम
रांची : राज्य में रांची नगर निगम में सबसे कम 41.5 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि वर्ष 2013 (34.13 प्रतिशत) के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 7.37 फीसदी का इजाफा हुआ. रांची के मुकाबले बुंडू में वोट प्रतिशत बेहतर रहा. यहां पर 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 2013 में 72.22 फीसदी वोटिंग हुई थी.
वहीं, खूंटी में 62 फीसदी मतदान हुआ. रांची नगर निगम में वार्ड नंबर 52 में सबसे ज्यादा 54.91 प्रतिशत वोट पड़ा. वहीं, सबसे कम वार्ड नंबर 19 में 28.70 प्रतिशत मतदान हुआ. रांची में मतदाता सूची और परिसीमन को लेकर मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई मतदाताओं के बूथ बदल गये थे.
इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री सीपी सिंह, कार्डिनल पी तेलेस्फर टोप्पो सहित सैकड़ों मतदाताओं को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. कार्डिनल तो बिना वोट किये ही वापस लौट गये.
बोगस मतदान के आरोप में हंगामा : मतदान के दौरान कुछ हल्की झड़प हुई. जगन्नाथपुर स्कूल में बोगस मतदान को लेकर बूथ के बाहर सड़क पर हंगामा हुआ. पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. यहां से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया.
हालांकि तीनों को मतदान समाप्त होने के बाद बेल बांड पर छोड़ दिया गया. कर्बला चौक के पास भी एक बूथ में बोगस मतदान को लेकर हंगामा हुआ. पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर भगाया.
हरमू में विद्या नगर स्वर्ण रेखा डीएवी स्कूल और गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बूथ पर भी झड़प के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. डीपीएस स्कूल में मतदान केंद्र में गेट के अंदर घुसने को लेकर वोटर और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. देर रात तक इवीएम को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने की प्रक्रिया जारी रही.
रांची नगर निगम में 41.5%, बुंडू में 72% और खूंटी में 62% मतदान
पिछले चुनाव की तुलना में रांची में 7.37 फीसदी ज्यादा मतदान
कहां क्या हुआ
मंत्री सीपी सिंह का अपने बूथ पर नहीं मिला नाम, झेलनी पड़ी परेशानी. दूसरे बूथ पर जाकर मतदान करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह सब नकारा अफसरों की वजह से हुआ है
कार्डिनल तेलेस्फर पी टोप्पो भी वोटिंग करने मतदान केंद्र तक पहुंचे. लेकिन वहां लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर बिना वोट किये वापस लौट गये
जगन्नाथपुर स्कूल में बोगस मतदान को लेकर बूथ के बाहर सड़क पर हंगामा, लाठी चार्ज. तीन हिरासत में लिये गये
कर्बला चौक के समीप बूथ में बोगस मतदान को लेकर हंगामा हुआ. पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
हरमू विद्या नगर स्वर्ण रेखा डीएवी स्कूल के बूथ पर झड़प, लाठी चार्ज
गुरुनानक पब्लिक स्कूल पीपी कंपाउंड में बोगस वोट को लेकर रुक-रुक कर हंगामा. लाठी चार्ज.
डीपीएस स्कूल में मतदान केंद्र में गेट के अंदर घुसने को लेकर वोटर और पुलिस में झड़प
कई बूथों पर इवीएम खराब
हैलो यूनाइटेड स्कूल, हटिया के वार्ड नंबर 52 के बूथ नंबर 13 में इवीएम खराब हो लेकर हंगामा हुआ
वार्ड 28 के बूथ नंबर पांच में भी इवीएम में खराबी
स्माइल स्कूल परिसर में मतदान विलंब से शुरू हुआ
बजरा स्कूल वार्ड 34 के बूथ नंबर तीन में आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका था. इवीएम में
खराबी थी.
वार्ड 27 के बूथ नंबर 11 में डिप्टी मेयर की इवीएम में खराबी पायी गयी
वार्ड नंबर 18 के बूथ नंबर छह में इवीएम खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ.
सबसे अधिक वार्ड 52 में, वार्ड 19 में सबसे कम रही वोटिंग
वार्ड प्रतिशत
1 40.29
2 42.30
3 40.66
4 41.13
5 49.02
6 44.83
7 44.02
8 46.05
9 32.64
10 46.14
11 35.06
12 41.91
13 40.79
14 50.99
15 32.94
16 40.32
17 31.33
18 38.90
19 28.70
20 42.46
21 42.52
22 38.21
23 38.32
24 30.17
25 32.79
26 38.73
27 44.14
28 47.35
29 46.12
30 37.50
31 38.13
32 34.07
33 38.67
34 36.92
35 40.86
36 40.57
37 52.04
38 54.65
39 46.17
40 41.71
41 44.82
42 37.39
43 34.06
44 38.15
45 45.54
46 41.28
47 40.05
48 53.84
49 45.11
50 50.34
51 40.44
52 54.91
53 54.61

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें