28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भुरकुंडा से पतरातू तक नयी रेल लाइन पर स्पीडी ट्रायल

नवनिर्मित डबल रेल लाइन पर आठ बोगियों के साथ दौड़ी ट्रेन भदानीनगर/बरकाकाना : धनबाद रेल मंडल के पतरातू-भुरकुंडा-रांची रोड होते हुए बेरमो तक के रेलवे पथ दोहरीकरण कार्य का बुधवार को रेलवे संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने निरीक्षण किया. प्रथम चरण में भुरकुंडा से पतरातू तक करीब साढ़े आठ किमी नवनिर्मित रेल लाइन का […]

नवनिर्मित डबल रेल लाइन पर आठ बोगियों के साथ दौड़ी ट्रेन

भदानीनगर/बरकाकाना : धनबाद रेल मंडल के पतरातू-भुरकुंडा-रांची रोड होते हुए बेरमो तक के रेलवे पथ दोहरीकरण कार्य का बुधवार को रेलवे संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने निरीक्षण किया. प्रथम चरण में भुरकुंडा से पतरातू तक करीब साढ़े आठ किमी नवनिर्मित रेल लाइन का ट्रॉली पर बैठ कर निरीक्षण किया.
इस क्रम में डीआरएम धनबाद अनिल कुमार मिश्रा व धनबाद रेल मंडल के विभिन्न विभागध्यक्ष मौजूद थे. अधिकारियों के दल ने भुरकुंडा स्टेशन पहुंच कर पूरे स्टेशन का जायजा लिया. रेल लाइन में पड़ने वाली पुलिया का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद इस नवनिर्मित डबल लाइन पर स्पीडी ट्रायल हुआ. पतरातू से भुरकुंडा तक एक इंजन के साथ आठ बोगी की ट्रेन दौड़ी. ट्रेन की स्पीड 80-100 किलोमीटर थी. इस ट्रायल को देखने के लिए सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे.
मौके पर एडीआरएम बरकाकाना एससी चौधरी, सीनियर डीइएन (को-अॉर्डिनेशन) बीके सिंह, सीनियर डीओएम पंकज कुमार, सीनियर डीइइ (टीआरडी), भजन लाल, सीनियर डीएसटीइ अजीत कुमार, सीनियर डीएसओ अरविंद कुमार, एएससी बरकाकाना योगेश यादव, सीनियर डीइएन थ्री विकेश कुमार, डीप्टी सीई (कंस्ट्रकशन) आरके सिंह, सीनियर डीइइ(जी) आनंद पांडेय, डिप्टी सीएसटीइ वैभव श्रीवास्तव उपस्थित थे.
यात्रियों को होगा लाभ : रेल लाइन दोहरीकरण का सीधा फायदा यात्रियों को होगा. वर्तमान में सिंगल लाइन होने के कारण इस रूट में सभी तरह की ट्रेनों की लेट-लतीफी आम बात है. एक ट्रेन को रोककर, दूसरे को पार कराया जाता है. माल ढुलाई भी प्रभावित होती है. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का मार्ग सुगम हो जायेगा. संभव है कि भविष्य में कुछ नयी ट्रेनों भी इस रूट पर शुरू हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें