32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरले ही महाराणा प्रताप जैसे महापुरुष पैदा होते हैं

पना : राजवंशी नगर में न्याय मंच की ओर से ‘महाराणा प्रताप’ के शहादत दिवस के पूर्व महाराणा प्रताप और राष्ट्र विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में विधानसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति के सभापति विधायक ललन पासवान ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर, पराक्रमी, योद्धा व महापुरुष विरले ही […]

पना : राजवंशी नगर में न्याय मंच की ओर से ‘महाराणा प्रताप’ के शहादत दिवस के पूर्व महाराणा प्रताप और राष्ट्र विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में विधानसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति के सभापति विधायक ललन पासवान ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर, पराक्रमी, योद्धा व महापुरुष विरले ही पैदा होते हैं, जिन्होंने जाति-धर्म-मजहब से ऊपर उठकर सभी जाति-समूह को साथ लेकर मुगलों से लड़ने का काम किया. ट

ऐसे महापुरुष को किसी जाति-विशेष के दायरे में बांधा नहीं जा सकता. आज के युवाओं को ऐसे महापुरुष की जीवनी से सीख लेनी चाहिए. महाराणा प्रताप के पराक्रम स्वाभिमान से आज के छात्र युवा परिचित हो. इसके लिए राजधानी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग राज्य सरकार से की.
संगोष्ठी की अध्यक्षता समाजसेवी नीलिमा सिन्हा, संचालन पवन राठौर व धन्यवाद ज्ञापन केशव कुमार पांडेय ने किया. संगोष्ठी को मंच के संयोजक मनोज लाल दास ‘मनु’, संजय सहाय, नीरज कुमार सिंह, नितेश यादव, अमित रॉय आदि ने भी संबोधित किया. उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीडी काॅलेज की ओर से महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गयी.
महाराणा प्रताप चौराहा बनाने को मांगी जगह
पटना. राजधानी में महाराणा प्रताप की एक भी मूर्ति नहीं लगी है और न ही उनके नाम का चौक-चौराहा है. राज्य सरकार एक स्थल करणी सेना को मुहैया कराती है, तो करणी सेना अपने संसाधनों से महाराणा प्रताप चौराहा को विकसित करेगा.
राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि निर्धारित समय पर मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन राजनीति के शिकार होने से अब तक जेल में बंद हैं. आनंद मोहन की रिहाई शीघ्र नहीं होती है, तो बड़ा आंदोलन करेंगे. इस मौके पर सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के साथ-साथ कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें