27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कांग्रेस के भोज में जुटे महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता, नेताओं ने एक-दूसरे को खिलाये रसगुल्ले

पटना : लोकसभा चुनाव के सीटों के बंटवारे के पहले सदाकत आश्रम में आयोजित कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज में महागठबंधन नेताओं ने एकजुटता दिखायी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा के साथ पात में बैठे तेजस्वी प्रसाद यादव, उपेंद्र कुशवाहा ने एक-दूसरे के मुंह में रसगुल्ला खिलाकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक होने का संकेत […]

पटना : लोकसभा चुनाव के सीटों के बंटवारे के पहले सदाकत आश्रम में आयोजित कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज में महागठबंधन नेताओं ने एकजुटता दिखायी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा के साथ पात में बैठे तेजस्वी प्रसाद यादव, उपेंद्र कुशवाहा ने एक-दूसरे के मुंह में रसगुल्ला खिलाकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक होने का संकेत दिया. राजनीति का पैगाम-ए-खीर खिलाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को मदनमोहन झा ने अपने हाथों से मिठाई खिलायी. ये नेता सवर्ण आरक्षण पर चुप रहे, जबकि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि खरमास खत्म हो गया है. अब जल्द ही सीटों के बंटवारे पर निर्णय ले लिया जायेगा.
इधर, उदय नारायण चौधरी उचित सम्मान नहीं मिलने से कुछ समय के लिए नाराज जरूर दिखे. कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज का नजारा चुनावी माहौल जैसा रहा है.
यहां न कोई टिकट बंटना था और नहीं सीटों का बंटवारा होना था, फिर भी सदाकत आश्रम पहुंचने वाले नेताओं के समर्थक तेजस्वी प्रसाद यादव, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी के आने पर नारे लगा रहे थे. नेता सदाकत आश्रम के अंदर भोज खा रहे थे, तो बाहर सीटों को लेकर कांग्रेस नेताओं में चर्चा चल रही थी.
सीटों की स्थिति स्पष्ट होने के पहले कांग्रेस के आम नेताओं की बात थी कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बननी है. ऐसे में बिहार में उसे अधिक सीटें चाहिए. कुछ की राय थी कि पहले महागठबंधन में शामिल होने वाले छोटे दलों के नेताओं को सीटें बांट दी जाये. उसके बाद जो सीटें बच जाये उसमें कांग्रेस और राजद के बीच बराबर-बराबर सीटों का बंटवारा हो जाये.
बिहार में यूपी का फाॅर्मूला नहीं : तेजस्वी
पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेख यादव व बसपा प्रमुख मायावती से उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने यूपी के नये गठबंधन की बधाई दी और कहा कि सबका मकसद बीजेपी को हराना है.
बीजेपी प्रयास में थी गठबंधन न बने. उन्होंने बताया कि बिहार में यूपी से अलग गठबंधन है. उन्होंने कहा कि वह बिहार में सबसे छोटे हैं. वह किसी पर दवाब नहीं बनायेंगे. यूपी में सपा बड़ी पार्टी है. वहां उन्होंने अपने हिसाब से गठबंधन बनाया. उनका मकसद देश बचाना है. भाजपा के खिलाफ तो उनकी चाहत है कि देश भर में महागठबंधन हो.
उन्होंने कहा कि बिहार में सीटों शेयरिंग की जानकारी जल्द दी जायेगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ शकील अहमद, पूर्व मंत्री विश्व मोहन शर्मा, विजय शंकर दुबे, प्रेमचंद्र मिश्रा, हम के दानिश रिजवान, आनंद माधव, एचके वर्मा, वीणा कर्ण, राजेश कुमार सिन्हा, आजमी बारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें