27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : बिजली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य होंगे पुरस्कृत : आरके सिंह

पटना : बिजली के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य पुरस्कृत होंगे. इस संबंध में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने सोमवार को सौभाग्य के तहत पुरस्कार योजना की घोषणा की. इसका मकसद बिजली के क्षेत्र में 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने वाले राज्यों, उनके विद्युत उपक्रमों को सम्मानित करना है. इसमें आंध्र […]

पटना : बिजली के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य पुरस्कृत होंगे. इस संबंध में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने सोमवार को सौभाग्य के तहत पुरस्कार योजना की घोषणा की. इसका मकसद बिजली के क्षेत्र में 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने वाले राज्यों, उनके विद्युत उपक्रमों को सम्मानित करना है. इसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, पंजाब और तमिलनाडु शामिल नहीं हैं.
इन आठ राज्यों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा घरेलू विद्युतीकरण हासिल कर लिया है. इनके अलावा अन्य राज्यों को तीन श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा. विशेष श्रेणी वाले राज्यों में सात उत्तर पूर्वी राज्य, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड शामिल हैं. दूसरी श्रेणी में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
तीसरी श्रेणी में पांच लाख से कम गैर-विद्युतीकृत परिवारों वाले विशेष श्रेणी वाले राज्य शामिल हैं. तीन श्रेणियों में से प्रत्येक में दो क्वांटम पुरस्कार होंगे.
पुरस्कार के पहले क्वांटम के तहत 30 नवंबर 2018 तक 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने के लिए पहला पुरस्कार 50 लाख रुपये नकद दिया जायेगा. यह राज्य के प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग को सौंपा जायेगा. वे अपने कर्मचारियों के बीच इस नकद पुरस्कार को वितरित करने के लिए तंत्र तैयार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें