32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इस्सयोग का दो दिवसीय महानिर्वाण महोत्सव 23 से

दुनिया भर से आठ हजार साधक-साधिकाएं लेंगे हिस्सा पटना : अन्तर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक तथा आंतरिक आध्यात्मिक साधना पद्धति इस्सयोग के प्रवर्त्तक ब्रह्मलीन महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय 16वें महानिर्वाण महोत्सव को 23 व 24 अप्रैल को होगा. इसे संस्था के मुख्यालय गुरुधाम कंकड़बाग और गोलारोड स्थित उत्सव भवन एमएसएमबी भवन में आयोजित […]

दुनिया भर से आठ

हजार साधक-साधिकाएं लेंगे हिस्सा
पटना : अन्तर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक तथा आंतरिक आध्यात्मिक साधना पद्धति इस्सयोग के प्रवर्त्तक ब्रह्मलीन महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय 16वें महानिर्वाण महोत्सव को 23 व 24 अप्रैल को होगा. इसे संस्था के मुख्यालय गुरुधाम कंकड़बाग और गोलारोड स्थित उत्सव भवन एमएसएमबी भवन में आयोजित
किया जायेगा. समाज द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार संस्था के इस सबसे बड़े महोत्सव में दुनिया भर से आठ हजार से अधिक इस्सयोगी साधकगण भाग लेंगे. अमेरिका तथा इंग्लैंड समेत अनेक देशों से इस्सयोगियों का पटना आना आरंभ हो चुका है. संस्था के उपाध्यक्ष श्रीश्री संजय कुमार भी अमेरिका से भी कई साधक-साधिकाएं पटना पहुंच चुके हैं.
होगी अखंड साधना
संस्था के संयुक्त सचिव सरोज गुटगुटिया ने बताया कि दो दिवसीय इस महोत्सव का आरंभ 23 अप्रैल की संध्या, संस्था की अध्यक्ष सदगुरुमाता मां विजया जी द्वारा गुरुधाम में मंगल-दीप का प्रज्ज्वलन कर किया जाएगा. इसके पश्चात आह्वान की आधे घंटे की सामूहिक आंतरिक-साधना के बाद 16 घंटे का अखंड संकीर्तन एवं सामूहिक साधना आरंभ होगी, जो अगली सुबह संपन्न होगी. 24 अप्रैल का उत्सव गोलारोड में संपन्न होगा, जिसमें हवन यज्ञ, इस्सयोगियों के उद्गार,
माताजी का आशिर्वचन, प्रोत्साहन पुरस्कार जैसे कार्यक्रम संपन्न होंगे. आयोजन में संस्था के सचिव केएस वर्मा, संयुक्त सचिव उमेश कुमार, डा अनिल सुलभ, संगीता झा, संदीप गुप्ता, शिवम झा, एलपी साहू, डा जेठानंद बैंकानी तथा किरण झा समेत कई इस्सयोगी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें