30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक गुलामी के शिकंजे में फंसे 1 करोड़ 83 लाख भारतीय, सूचकांक में भारत सबसे ऊपर

मेलबर्न: भारत में बंधुआ मजदूरी, वेश्यावृत्ति और भीख जैसी आधुनिक गुलामी के शिकंजे में एक करोड 83 लाख 50 हजार लोग जकडे हुए हैं और इस तरह दुनिया में आधुनिक गुलामी से पीडितों की सबसे ज्यादा संख्या भारत में है. दुनिया भर में ऐसे गुलामों की तादाद तकरीबन चार करोड 60 लाख है.आस्ट्रेलिया आधारित मानवाधिकर […]

मेलबर्न: भारत में बंधुआ मजदूरी, वेश्यावृत्ति और भीख जैसी आधुनिक गुलामी के शिकंजे में एक करोड 83 लाख 50 हजार लोग जकडे हुए हैं और इस तरह दुनिया में आधुनिक गुलामी से पीडितों की सबसे ज्यादा संख्या भारत में है. दुनिया भर में ऐसे गुलामों की तादाद तकरीबन चार करोड 60 लाख है.आस्ट्रेलिया आधारित मानवाधिकर समूह ‘वाक फ्री फाउंडेशन’ की तरफ से आज जारी 2016 वैश्विक गुलामी सूचकांक के अनुसार दुनिया भर में महिलाओं और बच्चों समेत चार करोड 58 लाख लोग आधुनिक गुलामी के गिरफ्त में है. दो साल पहले, 2014 में यह तादाद तीन करोड 58 लाख थी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में आधुनिक गुलामी में जकडे लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है. यहां एक अरब 30 करोड की आबादी में से एक करोड 83 लाख 50 हजार लोग गुलामी में जकडे हैं. उत्तर कोरिया में इसकी व्यापकता सबसे ज्यादा है. वहां आबादी का 4.37 प्रतिशत आधुनिक गुलामी की गिरफ्त में है. वर्ष 2014 की पिछली रिपोर्ट में भारत में आधुनिक गुलामी में जकडे लोगों की तादाद एक करोड 43 लाख बताई गयी थी.
सूचकांक के अनुसार आधुनिक गुलामी सभी 167 देशों में पायी गयी है. इसमें शीर्ष पांच देश एशिया के हैं. भारत इसमें शीर्ष पर है. भारत के बाद चीन (33 लाख 90 हजार), पाकिस्तान (21 लाख 30 हजार), बांग्लादेश (15 लाख 30 हजार) और उज्बेकिस्तान (12 लाख 30 हजार) का स्थान है. सूचकांक के अनुसार इन पांच देशों में कुल मिला कर दो करोड 66 लाख लोग गुलामी में बंधे हैं जो दुनिया के कुल आधुनिक गुलामों का 58 फीसद है.
सूचकांक में आबादी के अनुपात में गुलामों की तादाद के आधार पर 167 देशों का क्रम तय किया गया है. आधुनिक गुलामी में शोषण के उन हालात को रखा गया है जिससे धमकी, हिंसा, जोर-जबरदस्ती, ताकत का दुरुपयोग या छल-कपट के चलते लोग नहीं निकल सकते हैं.
शोध में 25 देशों में 53 भाषाओं में आयोजित 42 हजार से ज्यादा साक्षात्कार शामिल किए गए हैं. इनमें भारत में 15 राज्य स्तरीय सर्वेक्षण भी शामिल हैं. ये प्रतिनिधिमूलक सर्वेक्षण अपने दायरे में वैश्विक आबादी के 44 फीसद को समेटते हैं.आबादी के अनुपात में जिन देशों में सबसे ज्यादा आधुनिक गुलामी का आकलन किया गया है उनमें उत्तर कोरिया, उज्बेकिस्तान, कंबोडिया, भारत और कतर है.
आबादी के अनुपात में जिन देशों में सबसे कम आधुनिक गुलामी का आकलन किया गया है उनमें लक्जेमबर्ग, नार्वे, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, स्वीडन और बेल्जियम, अमेरिका और कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.
इस अध्ययन में आधुनिक गुलामी के खिलाफ सरकार की कार्रवाइयों और पहल पर भी निगाह डाली गई. जिन 161 देशों का अध्ययन किया गया, उनमें से 124 देशों ने संयुक्त राष्ट्र मानव तस्करी प्रोटोकोल के अनुरुप मानव तस्करी को अपराध करार दिया है जबकि 90 देशों ने सरकारी कार्रवाइयों को समन्वित करने के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजनाएं विकसित की हैं.
भारत ने गुलामी की समस्या से निपटने में की है तरक्की
अध्ययन में रेखांकित किया गया है कि जहां भारत में सबसे ज्यादा लोग गुलामी की गिरफ्त में हैं, इसने इस समस्या से निबटने के लिए उपाय करने की दिशा में खासी तरक्की की है. अध्ययन में कहा गया है, ‘‘इसने मानव तस्करी, गुलामी, बंधुआ मजदूरी, बाल वेश्यावृत्ति और जबरन शादी को अपराध घोषित किया है. भारत सरकार बार-बार अपराध करने वालों को ज्यादा कठोर सजा के प्रावधान के साथ अभी मानव तस्करी के खिलाफ कानून कडा कर रही है. यह पीडितों को सुरक्षा और बहाली समर्थन की पेशकश करेगी.’ इसमें कहा गया है कि आर्थिक तरक्की के साथ भारत में श्रम संबंधों से ले कर ज्यादा जोखिम वाले लोगों के लिए सामाजिक बीमा की प्रणाली तक कानूनी और सामाजिक सुधार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
अध्ययन में बताया गया है कि जिन देशों में वहां की सरकारें आधुनिक गुलामी से निबटने के लिए सबसे कम कार्रवाई कर रही हैं, उनमें उत्तर कोरिया, ईरान, इरिट्रिया, इक्वेटोरियल गिनी, हांगकांग, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, पपुआ न्यू गिनी, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और दक्षिण सूडान शामिल हैं.अध्ययन में बताया गया है कि जिन देशों में वहां की सरकारें आधुनिक गुलामी से निबटने के लिए सबसे दृढ कार्रवाई कर रही हैं, उनमें नीदरलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल, क्रोशिया, स्पेन, बेल्जियम और नार्वे शामिल हैं.
‘वाक फ्री फाउंडेशन’ के अध्यक्ष एवं संस्थापक ऐंड्रियू फार्रेस्ट ने गुलामी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि गुलामी खत्म करना नैतिक, राजनीतिक, तार्किक और आर्थिक रूप से मायने रखता है.फार्रेस्ट ने दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं की सरकारों से आह्वान किया कि वे गुलामी के खिलाफ कठोर कानून बना कर और उन्हें लागू कर दूसरे देशों के लिए एक मिसाल कायम करें.
उन्होंने कहा, ‘‘हम दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं की सरकारों का आह्वान करते हैं कि वे कम से कम ब्रिटेन आधुनिक गुलामी अधिनियम, 2015 के जितना सख्त कानून बनाएं और उसे बजट और क्षमता से लैस करें ताकि वे संगठनों को उनकी आपूर्ति श्रंखला (सप्लाई चैन) में आधुनिक गुलामी के लिए कठघरे में लाया जा सके. वे स्वतंत्र निगरानी को अधिकारसंपन्न बनाएं.’ फार्रेस्ट ने कहा कि विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं आपूर्ति श्रंखला पारदर्शिता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए इस मुद्दे पर कारोबार की ताकत लगाएं.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सरकार, कारोबार और नागरिक समाज के नेताओं की अहम भूमिका पर यकीन है. सत्ता के जिम्मेदाराना इस्तेमाल, विवेक, संकल्प और सामूहिक इच्छाशक्ति की ताकत से हम गुलामी के खात्मे की तरफ दुनिया की रहनुमाई कर सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें