27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मध्यप्रदेश : सरकारी स्कूल में पेंसिल सेल फटने से तीन छात्र झुलसे

सिवनी (मध्यप्रदेश) : सिवनी जिले में छपारा विकासखंड के सरकारी प्राथमिक विद्यालय मटामा में सोमवार सुबह कक्षा में कथित रूप से पेंसिल सेल अचानक फट जाने से तीन छात्र झुलस गये. सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक करीब 11 बजे मटामा प्राइमरी स्कूल की कक्षा चौथी के छात्र […]

सिवनी (मध्यप्रदेश) : सिवनी जिले में छपारा विकासखंड के सरकारी प्राथमिक विद्यालय मटामा में सोमवार सुबह कक्षा में कथित रूप से पेंसिल सेल अचानक फट जाने से तीन छात्र झुलस गये.

सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक करीब 11 बजे मटामा प्राइमरी स्कूल की कक्षा चौथी के छात्र पेंसिल सेल बैटरी से खेल रहे थे. इसी दरमियान उसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे तीनों छात्र झुलस गये. उन्होंने कहा कि जो छात्र घायल हुए हैं, वे अखिलेश झारिया (9), मालती साहू (8) एवं मुकेश मरावी (9) हैं. ये तीनों चौथी कक्षा में पढ़ते हैं. प्रतीक ने बताया कि इन छात्रों के हाथ, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से विस्फोट से झुलस गये हैं. वे खतरे से बाहर हैं.

उन्होंने कहा कि घायल छात्रों को अभिभावक एवं शिक्षक तुरंत छपारा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मलहम पट्टी (प्राथमिक इलाज) के बाद बेहतर इलाज के लिए सिवनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहां पर इन सभी का इलाज चल रहा है. प्रतीक ने बताया कि स्कूल की कक्षा में अन्य संदिग्ध साम्रग्रियां होने की जानकारी मिली है. इस मामले में जांच के लिए जबलपुर से बम निरोधी दस्ते एवं नरसिंहपुर से फारेंसिक जांच टीम मटामा प्राइमरी स्कूल पहुंचकर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें