25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाथरूम की खिड़की से चढ़े यात्री

सप्तक्रांति में यात्रियों की भीड़, चढ़ने के दौरान हुई धक्कामुक्की मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सोमवार को बोगी में चढ़ने के दौरान धक्कामुक्की हुई. अत्यधिक भीड़ के कारण कई यात्री बाथरूम की खिड़की के रास्ते बोगी में सवार हुए. प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन के प्लेस होते हुए यात्रियों का […]

सप्तक्रांति में यात्रियों की भीड़, चढ़ने के दौरान हुई धक्कामुक्की

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सोमवार को बोगी में चढ़ने के दौरान धक्कामुक्की हुई. अत्यधिक भीड़ के कारण कई यात्री बाथरूम की खिड़की के रास्ते बोगी में सवार हुए. प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन के प्लेस होते हुए यात्रियों का हुजूम चढ़ने के लिए उमड़ पड़ा. एक यात्री ने आपातकालीन खिड़की के ऊपर लगे बोर्ड को तोड़ दिया. कई यात्रियों ने जान जोखिम में डाल कर ट्रेन के दो बोगी के बीच से दूसरी ओर जाने का प्रयास किया. दस दौरान कई यात्रियों को चोटें भी आयीन. आरपीएफ व जीआरपी के होने के बाद भी अफरातफरी मची रही.
दर्जनों ट्रेनें लेट, यात्री परेशान : ट्रेनों के लेट हाेने का सिलसिला जारी है. लगातार दूसरे दिन भी ट्रेनों के विलंब आने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लिच्छवी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के साथ साथ दर्जनों ट्रेनें विलंब से चली.
शहीद एक्सप्रेस छह घंटे, न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9.42 घंटे, नरकटियागंज मुज इंटरसिटी 3.21 घंटे, स्वतंत्रता सेनानी 3.21 घंटे, बापूधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे, सहरसा अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 घंटा 35 मिनट, अवध एक्सप्रेस छह घंटे 25 मिनट, पवन एक्सप्रेस ढाई घंटे,
सद्भावना एक्सप्रेस सात घंटे, लिच्छवी एक्सप्रेस 10 घंटे, जननायक एक्सप्रेस 10 घंटे देर से चली.
अप्रैल से हावड़ा के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
गर्मी में मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अप्रैल सात से जुलाई के अंत तक हर शनिवार व रविवार को हावड़ा जाने के लिए समर स्पेशल ट्रेन जंक्शन से खुलेगी. ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुल कर समस्तीपुर, बराैनी, क्यूल, झांझा, जसीडीह , मधुपुर के रास्ते होते हुए हावड़ा पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें