28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छिपी प्रतिभा को निखारने का बेहतर माध्यम है केपीएल : इंद्रजीत

कुड़ू : संत विनोवा भावे खेल मैदान टाटी कुड़ू में आयोजित छह दिवसीय कुड़ू प्रीमियर लीग नाक आउट रात्रि प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार देर रात रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हो गया. अलग-अलग ग्रुपों के इस प्रतियोगिता में टाइटेनिक रांची की टीम ने एलेवन स्टार को हराया. प्रखंड स्तरीय ग्रुप बी में माराडीह की […]

कुड़ू : संत विनोवा भावे खेल मैदान टाटी कुड़ू में आयोजित छह दिवसीय कुड़ू प्रीमियर लीग नाक आउट रात्रि प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार देर रात रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हो गया. अलग-अलग ग्रुपों के इस प्रतियोगिता में टाइटेनिक रांची की टीम ने एलेवन स्टार को हराया.

प्रखंड स्तरीय ग्रुप बी में माराडीह की टीम ने बिदांस कुड़ू को ग्रुप सी बाजारटांड़ की टीम ने संत चार्ल्स की टीम को हराया तथा ग्रुप डी 40 साल से ज्यादा उम्र वाले ग्रुप में बारीडीह की टीम ने लगान कुड़ू को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार तथा समाजसेवी जैशिल प्रसाद थे.
इंद्रजीत कुमार ने कहा कि कुड़ू जैसे छोटे शहर में छह दिवसीय रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किसी सपने से कम नहीं है. प्रखंड के खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए केपीएल बेहतर प्लेटफार्म है. दुधिया रोशनी में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं. जैशिल प्रसाद ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावना है बशर्ते खिलाड़ी ईमानदारी से अपने खेल पर ध्यान दे. इससे पहले फाइनल में पहुंचे सभी ग्रुप की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाइनल मैच शुरू हुआ. सभी विजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने ट्राफी तथा नकद राशि देकर सम्मानित किया.
इन्हें मिला सम्मान, चियर्स लीडर ने जमाया रंग : केपीएल में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को आयोजन समिति ने सम्मानित किया. ग्रुप ए में फाइनल का मैन आॅफ द मैच एलेवन स्टार रांची के शुभम तथा मैन आॅफ द सीरीज टाकू के राजेंद्र को़ ग्रुप बी फाइनल आॅफ द मैच माराडीह के दीपक तथा मैन आॅफ द सीरीज माराडीह के दिलीप को मिला. ग्रुप सी में फाइनल आॅफ द मैच बाजारटांड़ के संदीप तथा मैन आॅफ द सीरीज बाजारटांड़ के विपिन सिंघम को तथा ग्रुप डी में मैन आॅफ द सीरीज बारीडीह के मोबारक को दिया गया. आयोजन समिति ने फाइनल मैच के मौके पर चियर्स लीडर मंगाया था. हर चौके, छक्के तथा विकेट गिरने पर चियर्स लीडर आकषर्क नृत्य करती थी. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. रात आठ बजे से शुरू होकर सुबह पांच बजे तक कार्यक्रम चला. मंच संचालन अमित राज, स्वागत भाषण अध्यक्ष लाल विकास नाथ शाहदेव तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय चौधरी ने किया.
मौके पर मौजूद अतिथि तथा आयोजन समिति के पदधारी : कुड़ू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सअनि लवकुश सिंह, अग्रवाल मशीनरीज के अमरेश अग्रवाल उर्फ पप्पू अग्रवाल, बिनोद राम, शमीम खान, सत्येंद्र गुप्ता, इस्माइल खलिफा, कलीम खान, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, राजेश प्रसाद़ आयोजन समिति के लाल विकास नाथ शाहदेव, अमित कुमार बंटू,ओमप्रकाश, सलीम पांडू, बादल सिंह, सचिव संजय चौधरी, बंदे उरांव, अमित राज, अजय वर्मा, कलीम अंसारी, रवि, उमैर खान, परमेश्वर महतो, राहुल चौधरी, कलीम खान, खुर्शीद खान, मोजमिल अहमद, दानिश लाला, शुभम मोदी, बिट्टू, अभिषेक कुमार रिंकू, कनलर लाल खान, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र साहू, अनुराग साहू अनु, विकास पासवान, नवीन कुमार चुन्नू, मोंटी समेत आयोजन समिति के सभी पदधारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें