25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैट्रिक में 7702 और इंटर में 4247 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

लोहरदगा़ : झारखंड अधिविद्य परिषद की 20 फरवरी से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है. मैट्रिक में 7702 और इंटर में 4247 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 18 केंद्र तथा इंटर के परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर […]

लोहरदगा़ : झारखंड अधिविद्य परिषद की 20 फरवरी से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है. मैट्रिक में 7702 और इंटर में 4247 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 18 केंद्र तथा इंटर के परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जायेगी. इसके अलावा दंडाधिकारी, गश्ती दल की नियुक्ति भी की गयी है.

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारी की है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों पर भी व्यवस्था की गयी है. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 18 केंद्रों में 7702 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

जिले के एसएस उच्च विद्यालय किस्को में 669, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय किस्को में 326, मध्य विद्यालय किस्को में 223, गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह कुड़ू में 585, मध्य विद्यालय टाकू कुड़ू में 297, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुड़ू में 407, राजकीय बुनियादी विद्यालय कुड़ू में 498, प्लस टू नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय लोहरदगा में 450, कस्तूरबा उच्च विद्यालय में 403,बालिका उच्च विद्यालय में 524, प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय में 471,उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय में 534, उर्सुलाइन बालिका मध्य विद्यालय में 271, लूथरन उच्च विद्यालय में 465, कस्तूरबा मध्य विद्यालय में 257, प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अर्रू में 494, बालिका मध्य विद्यालय सेन्हा में 359, लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय भंडरा में 669 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसी प्रकार इंटर में सात केंद्रों पर 4247 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसके तहत प्लस टू नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय में 488, प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय में 578, बालिका उच्च विद्यालय में 504,लूथरन उच्च विद्यालय में 551, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय में 332, कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में 753, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय में 1041 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें