27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोहरदगा : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न, कड़ी सुरक्षा के बीच 67 % मतदान

लोहरदगा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सदर प्रखड के तिगरा पंचायत के लिए मुखिया एवं किस्को प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए उपचुनाव कराया गया. तिगरा पंचायत हेतु मुखिया के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. मुखिया चुनाव के लिए 13 मतदान केंद्र तथा वार्ड सदस्य चुनाव के लिए […]

लोहरदगा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सदर प्रखड के तिगरा पंचायत के लिए मुखिया एवं किस्को प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए उपचुनाव कराया गया. तिगरा पंचायत हेतु मुखिया के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
मुखिया चुनाव के लिए 13 मतदान केंद्र तथा वार्ड सदस्य चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया था. त्रिस्तीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 का मतदान प्रारंभ सुबह 7.00 बजे से हुआ. मतदान अपराहन 3.00 बजे शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
जिले में किस्को प्रखंड के बगडू पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य के लिए उत्क्रमित प्राथमिक पतरातू नवाटोली में कुल मतदाताओें की संख्या 352 जिसमें 9.00 पूर्वाहन तक 14.8 प्रतिशत मतदान, 11.00 बजे तक 40.8 प्रतिशत, 1.00 बजे तक 53.57 तथा 3.00 बजे तक 60 प्रतिशत पर समाप्त हुआ.
लोहरदगा प्रखंड के तिगरा पंचायत मुखिया पद के लिए कुल 13 बूथों में 4206 मतदाताओं में से 9.00 बजे पूर्वाह्न तक 15.2 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 42.3 प्रतिशत, 1.00 बजे तक 61.1 प्रतिशत तथा 3.00 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ. इस प्रकार जिले के कुल 4598 मतदाताओं में से कुल 67 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ.
इधर चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद पुलिस बल के साथ ईटा बूथ में तैनात थे. वहीं चुनाव को लेकर लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा था. लोग अपनी सरकार बनाने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे. युवा वर्ग के लोग काफी सक्रिय देखे गये.
पतरातू में 60 प्रतिशत मतदान
किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र के पतरातू नवा टोली वार्ड सदस्य चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. यहां 60 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान करने का समय 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया था. नवा टोली में कुल मतदाता की संख्या 392 थी. जिसमे 197 पुष एवं 195 महिला थी.
जिसमें कुल 234 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 123पुष एवं 111 महिला अपना मत डाला. मतदान के क्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, वहीं ग्रामीणो में भी चुनाव को लेकर उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें