28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लापता फिनो बैंक कर्मी का अब तक सुराग नहीं

फिनो पेमेंट कार्यालय से पैसा कलेक्शन को निकला था सौरभ कुमार किशनगंज : फिनो बैंक कर्मी सौरभ कुमार के लापता होने के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा़ मंगलवार की सुबह पश्चिमपाली स्थित फिनो पेमेंट कार्यालय से सेंटर मीटिंग व कलेक्शन के लिए सौरभ कुमार पोठिया खगड़ा, महीनगांव एवं दौला निकले […]

फिनो पेमेंट कार्यालय से पैसा कलेक्शन को निकला था सौरभ कुमार

किशनगंज : फिनो बैंक कर्मी सौरभ कुमार के लापता होने के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा़ मंगलवार की सुबह पश्चिमपाली स्थित फिनो पेमेंट कार्यालय से सेंटर मीटिंग व कलेक्शन के लिए सौरभ कुमार पोठिया खगड़ा, महीनगांव एवं दौला निकले थे़ जिसके बाद दोपहर डेढ़ बजे अपने कार्यालय से फोन से संपर्क कर आधे घंटे में कार्यालय में पहुंचने की बात कही और अचानक संध्या 6 बजे सौरभ कुमार का मोबाइल बंद बताने लगा़ जिसके बाद बैंक कर्मियों द्वारा पुलिस को आवेदन देकर इसकी सूचना दी गयी़
वहीं महीनगांव व दौला स्थित अकबर बीबी तालाब से बुधवार की सुबह सौरभ कुमार की बाइक मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया एवं पुलिस ने वहां से मामले की अनुसंधान की शुरूआत की़ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है एवं मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों का निर्माण कर उसे अलग-अलग दिशा में भेज कर उद्भेदन का प्रयास कर रही है़
गोंडा जिला मोहखा थाना निवासी व लापता बैंक कर्मी सौरभ कुमार के पिता निर्भय प्रसाद राम एसडीपीओ कामिनी वाला से मिल जल्द अपने पुत्र को खोज निकालने की गुहार लगायी़ निर्भय प्रसाद पुत्र की गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही बुधवार को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किशनगंज पहुंचे़ वहीं फिनो बैंक के पटना रिजनल कार्यालय से रिजनल मैनेजर रोशन कुमार समेत कुमार नवनीत, संजय सिंह, कांग्रेस पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सरफराज खान बुधवासर को एसडीपीओ कामिनी वाला से मिल कर मामले का जल्द उद्भेदन की मांग की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें