27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

28 उपद्रवियों के विरुद्ध दंगाइयों वाली धाराएं

मामला मुन्ना नुनिया की मौत के बाद हंगामे व तोड़फोड़ का बारसोई : बारसोई थाना कांड संख्या 38/18 के तहत 28 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. सड़क पर प्रदर्शन करने आवागमन बाधित करके मुसाफिरों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करते पुलिस बल पर पत्थरबाजी करने व एक बार भाग कर […]

मामला मुन्ना नुनिया की मौत के बाद हंगामे व तोड़फोड़ का

बारसोई : बारसोई थाना कांड संख्या 38/18 के तहत 28 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. सड़क पर प्रदर्शन करने आवागमन बाधित करके मुसाफिरों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करते पुलिस बल पर पत्थरबाजी करने व एक बार भाग कर फिर से संगठित होकर पथराव करने, पुलिस एवं दंडाधिकारी पर घातक हमला करने को लेकर 147, 148,149, 337, 338, 332, 333, 307, 335, 27 भादवि के धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 28 नामजद हैं.
न्यायिक दंडाधिकारी सह सीओ संजय कुमार के द्वारा कांड संख्या 38/18 के तहत उक्त मुकदमा दर्ज कराया गया है. इन 28 व्यक्तियों का नाम थाना प्रभारी राम विजय शर्मा द्वारा दर्ज बारसोई थाना कांड संख्या 37/18 में भी दर्ज किया गया है. बताते चलें कि कांड संख्या 36/18 जो कि ओपी अध्यक्ष दिलीप ओझा के फर्द बयान के अनुसार भादवि के धारा 307,3 53, 333, 34, आर्म्स एक्ट 25(1बी ), ए/26,27,35 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें घटना स्थल कचना पश्चिमी गेट दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें