28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम राज्य में प्रथम स्थान पर कायम

जमशेदपुर : 30 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 (एसएसजी ) का एप डाउन लोड कर फीडबैक देना 23 सितंबर को बंद हो गया. एप डाउनलोड होने के बाद के आंकड़े के अनुसार 3,09,162 एप डाउनलोड कर पूर्वी सिंहभूम पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देश पर […]

जमशेदपुर : 30 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 (एसएसजी ) का एप डाउन लोड कर फीडबैक देना 23 सितंबर को बंद हो गया. एप डाउनलोड होने के बाद के आंकड़े के अनुसार 3,09,162 एप डाउनलोड कर पूर्वी सिंहभूम पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है.

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है, जिसके प्रथम चरण में जिले में चयनित एजेंसी की टीम द्वारा फील्ड विजिट पूरा कर स्वच्छता का सर्वेक्षण किया था. फील्ड विजिट के बाद एसएजी 2019 एप डाउन लोड कर लोगों को फीडबैैक देना शुरू किया गया था अौर बंद होने तक 3,09,162 एप डाउन लोड करने में पूर्वी सिंहभूम प्रथम, 2,29,605 में पाकुड़ द्वितीय, 1,47,453 रांची तृतीय, 1,40, 091 में गोड्डा चतुर्थ, 1,26,848 गिरिडीह पांचवें तथा 59, 215 एप डाउनलोड कर प सिंहभूम 12वें अौर 50, 099 एप डाउनलोड कर सरायकेला-खरसावां 16वें स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें