26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 स्टेशनों की सफाई अब ठेके पर होगी

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के लगभग 26 स्टेशन की सफाई अब मॉडल स्टेशन की तर्ज पर होगा. स्टेशन का पूरा परिसर, प्लेटफार्म, ट्रैक, बाथरूम अब यात्रियों को एकदम क्लीन नजर आयेंगे. सभी स्टेशन की साफ-सफाई का जिम्मा ठेका पर देने के लिए कागजी कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. उम्मीद है कि इस […]

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के लगभग 26 स्टेशन की सफाई अब मॉडल स्टेशन की तर्ज पर होगा. स्टेशन का पूरा परिसर, प्लेटफार्म, ट्रैक, बाथरूम अब यात्रियों को एकदम क्लीन नजर आयेंगे. सभी स्टेशन की साफ-सफाई का जिम्मा ठेका पर देने के लिए कागजी कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. उम्मीद है कि इस माह से इसकी शुरुआत हो जाये. इसके बाद चक्रधरपुर मंडल के सभी स्टेशन टाटानगर स्टेशन की तरह साफ-सुथरा नजर आयेंगे.
दो शिफ्ट में होगी सफाई
स्टेशन की सफाई मैन्युअल के अनुसार फिलहाल दो शिफ्ट में सफाई होगी. स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, आरक्षण कार्यालय, पार्सल, बुकिंग कार्यालय व स्टेशन पर स्थित अन्य कार्यालय में साफ- सफाई का जिम्मा ठेकेदार के जिम्मे होगा.
स्टेशन मैनेजर, कमर्शियल इंस्पेक्टर रखेंगे नजर
स्टेशन मैनेजर, कमर्शियल इंस्पेक्टर के जिम्मे सफाई पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी. रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर ठीक से सफाई नहीं होने पर ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने का अधिकार रेलवे प्रशासन को होगा. रेलवे यह शर्त टेंडर प्रक्रिया में रखा है.
इन स्टेशनों की सफाई एजेंसी करेगी
आदित्यपुर, कांड्रा, गम्हरिया, राजखरसावां, सीनी, मनीकुई, बड़ाबाम्बो, चाईबासा, मनोहरपुर, महालीमारूप, लोटा पहाड़, सोनुआ, गोइलकेरा, बासपानी, भालूलता, पौसेता, जुरुइली, क्योंझर, बहलदा, बादाम पहाड़, रायरंगपुर.
मॉडल स्टेशन की तर्ज पर चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों पर ठेका पर सफाई होगी. टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
भास्कर, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें