27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अतिसंवेदनशील 37 बूथों का रिलोकेशन

गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर गुमला व बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील 37 बूथों का रिलोकेशन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता वाली बैठक में बूथों का रिलोकेशन किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले इस […]

गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर गुमला व बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील 37 बूथों का रिलोकेशन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता वाली बैठक में बूथों का रिलोकेशन किया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले इस बार कम बूथों का रिलोकेशन किया गया है. उक्त चुनाव में अतिसंवेदनशील 52 बूथों का रिलोकेशन किया गया था. परंतु, इस बार संख्या घटाते हुए महज 37 बूथों का ही रिलोकेशन किया गया है. बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के घाघरा प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्रावि तेंदार के बूथ नंबर 164, राजकीय प्रावि दीरगांव के बूथ नंबर 165 व 166, राजकीय प्रावि सलामी के बूथ नंबर 167 का राजकीयकृत उत्क्रमित मवि हेदमी के बूथ नंबर 168 में रिलोकेशन किया गया है. इसी प्रकार राजकीय प्रावि लावादाग के बूथ नंबर 222, राजकीय प्रावि चातमदाग के बूथ नंबर 24, राजकीय प्रावि बरांग के बूथ नंबर 225 को राजकीयकृत मवि विद्यालय शिवसेरेंग के बूथ नंबर 219 में, आरसी प्रावि खुखराडीह के बूथ नंबर 169, आरसी प्रावि बियार बरटोली के बूथ नंबर 170 को आरसी मवि विमरला स्थित बूथ नंबर 171 में, बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि निरसी के बूथ नंबर 105, उत्क्रमित मवि घाघरा के बूथ नंबर 113, सामुदायिक भवन बोरांग के बूथ नंबर 109, उत्क्रमित मवि कुमारी के बूथ नंबर 106, उत्क्रमित मवि जमटी के बूथ नंबर 107, उत्क्रमित मवि कटिया के बूथ नंबर 108 को राजकीय मवि बनालात बूथ नंबर 110 में, उत्क्रमित मवि रेहेलदाग के बूथ नंबर 115 को आरसी विद्यलय जोरी के बूथ नंबर 112 में, राजकीय मवि जालीम के बूथ नंबर 133, उत्क्रमित मवि केचकी के बूथ नंबर 134 व घाघरा प्रखंड के राजकीय प्रावि सेरेंगदाग के बूथ को राजकीय प्रावि हाड़ुप के बूथ नंबर 135 में, आरसी प्रावि चातम के बूथ नंबर 158, उत्क्रमित मवि देवरागनी के बूथ नंबर 159, प्रोजेक्ट उवि सातो के बूथ नंबर 160 को राजकीय प्रावि चंपाटोली के बूथ नंबर 157 में, प्राथमिक विद्यालय दरकाना के बूथ नंबर 124, मवि कोटाम बेहराटोली के बूथ नंबर 125, सीनियर बेसिक मवि कुरूमगढ़ के बूथ नंबर 123, राजकीय उत्क्रमित मवि चांदगो के बूथ नंबर 127, राजकीयकृत उत्क्रमित मवि के बूथ नंबर 128 को प्राथमिक विद्यालय बामदा के बूथ नंबर 126 में रिलोकेशन किया गया है.
वहीं राजकीयकृत कन्या उत्क्रमित मवि रोघाडीह के बूथ नंबर 130, नवउत्क्रमित मवि उर्रू के बूथ नंबर 131, नवप्राथमिक विद्यालय बरडीह के बूथ नंबर 133, उत्क्रमित मवि तबेला के बूथ नंबर 134 को राजकीय मवि सिविल के बूथ नंबर 129 में, राजकीय मवि कोचागानी के बूथ नंबर 132 को प्रावि जिलिंगा के बूथ नंबर 138 में, उत्क्रमित मविकुकुरूंजा के बूथ नंबर 135 को राजकीयकृत मवि बांसडीह रायडीह के बूथ नंबर 271 में, उत्क्रमित मवि बमलकेरा के बूथ नंबर 307 को प्रावि कोंडरा के बूथ नंबर 305 में, राजकीयकृत उत्क्रमित मवि छिछवानी के बूथ नंबर 105 को बलबीर उवि कटकाही में, राजकीयकृत उत्क्रमित मवि राजाडेरा के बूथ नंबर 113 को आरसी मवि डुमरपाट बिशुनपुर के बूथ नंबर 149 में एवं प्राथमिक विद्यालय डोकापाट (उत्तरी भाग व दक्षिणी भाग) के बूथ नंबर 114 को आरसी मवि के बूथ नंबर 110 व 111 में रिलोकेशन किया गया है.
बैठक में उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुमला सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सिसई सह बसिया अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बिशुनपुर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, इंडियन नेशल कांग्रेस के प्रतिनिधि माणिकचंद साहू, भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक विकास कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री संदीप प्रसाद व सहित अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें