27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में लगी कतार, प्यारा सजा है, तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी.. गीत से गूंज रहे हैं पंडाल

गुमला : प्यारा सजा है, तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार.., जैसे मधुर गीतों के बीच शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना में पूरा शहर डूब गया है. बुधवार को महाष्टमी की पूजा में आस्था का जनसैलाब विभिन्न पूजा पंडालों में उमड़ पड़ा. महिलाओं ने उपवास रख कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. […]

गुमला : प्यारा सजा है, तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार.., जैसे मधुर गीतों के बीच शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना में पूरा शहर डूब गया है. बुधवार को महाष्टमी की पूजा में आस्था का जनसैलाब विभिन्न पूजा पंडालों में उमड़ पड़ा. महिलाओं ने उपवास रख कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. भगवती के प्रति आस्था, प्रेम व स्नेह भक्तों को पूजा पंडालों तक खींच लाया.
आकर्षक पूजा पंडाल व विद्युत सज्जा लोगों का आकर्षण का केंद्र बना है. महाष्टमी पूजनोत्सव में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गुमला में श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली क्लब (श्रीदुर्गा बाड़ी), ज्योति संघ, भारतीय नवयुवक संघ, मां भवानी संघ, विश्व भारती संघ, शक्ति संघ, अरुणोदय संघ, पूजा समिति रामनगर, मालवीय पूजा समिति करौंदी व पूजा समिति डुमरडीह सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों के पूजा पंडालों में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा.
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा महाष्टमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया. मां दुर्गा की आरती उतारी गयी, तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मां का आशीर्वाद लिया. पूजा पंडालों के बाहर मेले का दृश्य है.
यहां मूर्तियों का विसर्जन होगा : गुमला शहर के सिसई रोड छठ तालाब, मुरली बगीचा तालाब, वन तालाब, काली मंदिर के समीप से बहने वाली नदी, डुमरडीह तालाब, नागफेनी नदी व करौंदी तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. तालाब व नदियों के आसपास साफ- सफाई कर दी गयी है. लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है. दशमी को रात साढ़े आठ बजे से एक बजे रात तक मूर्तियों का विसर्जन होता है.
एक बजे नगर भ्रमण शुरू होगा : श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल, उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी व सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुमला शहर में 11 स्थानों पर दुर्गा पूजा हो रही है. विजय दशमी को दिन के एक बजे नगर भ्रमण शुरू होगा, जाे शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा. इसके बाद शाम 6:30 बजे तक स्टेडियम पहुंचेगा, जहां रावण दहन किया जायेगा. रावण दहन के तुरंत बाद मां की मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा.
इन स्थानों पर होता है रावण दहन : गुमला शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 6.30 बजे रावण दहन होगा. 30 हजार से अधिक भीड़ उमड़ेगी. अरमई डुमरडीह व करौंदी में 6.30 बजे रावण दहन होगा. डुमरडीह में पूर्वी क्षेत्र के लगभग 20 हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. मेले जैसा दृश्य होता है. करौंदी में लगभग 10 हजार भीड़ जुटती है. मुरकुंडा गांव में हाई स्कूल मैदान में शाम 6:00 बजे रावण दहन होगा.
टोटो में भी रावण दहन किया जाता है. सिसई प्रखंड में ब्लॉक मैदान में 6.00 बजे रावण दहन होता है.
यहां मेला भी लगता है. बसिया प्रखंड में धर्मशाला के समीप मैदान में शाम 6.00 बजे रावण दहन होता है. मेला भी लगता है. यहां कामडारा प्रखंड के लोग यहां रावण दहन देखने आते हैं. चैनपुर प्रखंड में मंदिर परिसर के समीप रावण दहन रात 7.30 बजे होता है. मेला जैसा माहौल रहता है. डुमरी प्रखंड के लोग यहां रावण दहन देखने आते हैं. रायडीह प्रखंड के मांझाटोली शंख मोड़ के समीप रावण दहन होता है. चूंकि छत्तीसगढ़ चंद फासलों पर है, इस कारण यहां झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के लोग जुटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें