27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानून व्यवस्था की स्थिति खराब बता व्यापारियों जताया विरोध, लगाया काला बिल्ला

जगरनाथ, गुमला झारखंड राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में एफजेसीसीआइ रांची के आह्वान पर गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि राज्य में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. अपराधी लूटपाट कर रहे हैं. परंतु उन लोगों […]

जगरनाथ, गुमला

झारखंड राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में एफजेसीसीआइ रांची के आह्वान पर गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि राज्य में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. अपराधी लूटपाट कर रहे हैं. परंतु उन लोगों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है.

श्री केशरी ने कहा कि गत दिनों रांची के गहना घर में अपराधियों ने जिस घटना को अंजाम दिया है. यदि तीन दिनों के अंदर उक्त घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो 21 अक्टूबर को एफजेसीसीआइ रांची के आह्वान पर व्यापार-उद्योग एक दिनी हड़ताल पर रहेगा. उक्त दिन सभी प्रकार के व्यापार कार्य बंद रहेगा.

इसके बाद भी यदि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहती है तो आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे. वहीं, व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी वर्ग का देश की जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान है. उसके बाद भी सरकार के पास व्यापारियों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है. चेंबर इसका विरोध करती है.

विरोध प्रकट करने वालों में सचिव राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, उपाध्यक्ष अनिल श्वेता गुप्ता, निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष मुन्नी लाल साहू, सहसचिव गुन्नू शर्मा, विकास मंत्री, नीरज गुप्ता, अमित मंत्री, विकास सिंह, अभिजीत जायसवाल रॉकी, गुरमीत सिंह, सोनी कुमारी, दिनेश अग्रवाल, दुर्जय पासवान, शंकर लाल जाजोदिया, पूर्व अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पदम कुमार साबू, सरजू प्रसाद साहू, मोहम्मद सब्बू, आदित्य कुमार गुप्ता, श्याम गुप्ता, मोहम्मद इम्तियाज सहित कई व्यापारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें