28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोधगया : रिचा के गीत, तो मोनालिसा के कथक ने किया मदहोश

बोधगया : बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को कालचक्र मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायिका रिचा शर्मा ने हजारों की भीड़ को घंटों तक बांधे रखा. रिचा शर्मा को सुनने के लिए कालचक्र मैदान में करीब 12 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी, जिसमें काफी संख्या में युवतियां भी सर्द […]

बोधगया : बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को कालचक्र मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायिका रिचा शर्मा ने हजारों की भीड़ को घंटों तक बांधे रखा.
रिचा शर्मा को सुनने के लिए कालचक्र मैदान में करीब 12 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी, जिसमें काफी संख्या में युवतियां भी सर्द रात में डटी रहीं. रिचा शर्मा ने ‘जिंदगी में कोई कभी आये न रब्बा, आये तो फिर कभी जाये न रब्बा …’ गीत से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की. इसके बाद एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति दी. उन्होंने ‘बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दें …’ गीत से अपनी प्रस्तुति पर विराम लगाया. रात करीब सवा 11 बजे तक गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह सहित तमाम पदाधिकारी कालचक्र मैदान में जमे रहे. रिचा शर्मा ने अपनी प्रस्तुति में, माही रे- कजरा मुहब्बत वाला-अखियों में ऐसा डाला व लंबी जुदाई आदि गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं. इससे पहले मोनालिसा राय
ने कथक प्रस्तुत कर भीड़ को बांधे रखा. डीएम अभिषेक सिंह ने मोनालिसा राय व रिचा शर्मा को मेमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इससे पहले सांस्कृतिक संध्या के तहत राजेंद्र सिजुआर की प्रस्तुति हुई.
भूटान, वियतनाम, अरुणाचल प्रदेश व मध्य प्रदेश के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. बृज मोहन सिंह की जादू ने भी दर्शकों को अचंभित किया. इससे पहले दिन में कालचक्र मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीलंका व भूटान के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया.
आज होनेवाले कार्यक्रम
इंडोनेशिया, वियतनाम, म्यांमार के कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ ही श्रीलंका, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश व टिप्पा के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. सुगतो भादुड़ी की मंडोलिन की प्रस्तुति व अंत में यूफोरिया बैंड का धमामेदार प्रस्तुति के बाद बौद्ध महोत्सव के समापन की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें