28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : 70% को नहीं मिली साइकिल-पोशाक राशि

38 जिलों ने आवंटित राशि के आधे की ही निकासी की गोपालगंज में एक भी छात्र को एक रुपया नहीं मिला रविशंकर उपाध्याय पटना : राज्य के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की सुस्ती और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सूबे के लाखों छात्र साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, कन्या उत्थान और किशोरी स्वास्थ्य योजना […]

38 जिलों ने आवंटित राशि के आधे की ही निकासी की
गोपालगंज में एक भी छात्र को एक रुपया नहीं मिला
रविशंकर उपाध्याय
पटना : राज्य के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की सुस्ती और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सूबे के लाखों छात्र साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, कन्या उत्थान और किशोरी स्वास्थ्य योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं.
राज्य सरकार ने जिलों को पैसे आवंटित किये, जिलों ने 21 फीसदी से लेकर 95 फीसदी राशि भी निकाल ली लेकिन एकाध जिले को छोड़ कर अधिकतर ने 30 फीसदी छात्र छात्राओं के खाते में इस मद की राशि नहीं मुहैया करायी है.
चार जनवरी तक के अपडेट आंकड़े बता रहे हैं कि चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में अभी तक केवल 52 फीसदी राशि निकाली गयी है और उसमें भी 31 फीसदी बच्चों के खाते में उसे पहुंचाया गया. यानी 69 फीसदी छात्रों के खाते में उनके हक का पैसा दिया ही नहीं गया. जिलों के खाते में 785 करोड़ रुपया आवंटित किया गया था लेकिन निकासी 414 करोड़ की हुई और 129 करोड़ रुपये छात्रों के खाते में भेजे गये.
अररिया में 93 प्रतिशत बच्चों के खाते में नहीं गयी राशि : रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले आंकड़े हैं. अररिया ने अपने हिस्से की 95 फीसदी राशि 11 करोड़ रुपये निकाले लेकिन केवल 90 लाख रुपये ही स्टूडेंट्स को दिये.
यहां के 93 फीसदी स्टूडेंट्स अभी भी अपने खाते में राशि का इंतजार कर रहे हैं. यानी केवल सात प्रतिशत स्टूडेंट्स के खाते में राशि आरटीजीएस किया गया.गोपालगंज में एक भी स्टूडेंट्स के खाते में राशि भेजी नहीं गयी. इसी तरह मुजफ्फरपुर जिले ने 8 फीसदी स्टूडेंट्स के खाते में ही इन योजनाओं की राशि भेजी है. दरभंगा ने 9, सारण ने 10, नवादा-औरंगाबाद ने 11 फीसदी राशि ही स्टूडेंट्स के खाते में दी है.
भभुआ में 100 फीसदी राशि का ट्रांसफर हुआ
कुछ जिले ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. खास कर भभुआ ने सौ फीसदी बच्चों के खाते में राशि आरटीजीएस के थ्रू भेज दिया है.
खगड़िया ने 91 फीसदी, समस्तीपुर ने 90 फीसदी, जमुई ने 85 फीसदी और सीवान ने 84 फीसदी छात्रों को लाभ दिलाया है. यह रिपोर्ट आने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को कड़े शब्दों में रिमाइंडर भेजा है कि हर हाल में लाभुकों को राशि दे दी जाये. अब देखना यह है कि अधिकारियों के कान पर कब जूं रेंगती है?
किस जिले में कितनी राशि ट्रांसफर
अररिया 7%
सारण 10 %
नालंदा 23 %
गया 18 %
शेखपुरा 33 %
पूर्णिया 26%
बेगूसराय 35 %
नवादा 11 %
लखीसराय 23 %
शिवहर 30%
खगड़िया 91 %
पूर्वी चंपारण 30 %
दरभंगा 9 %
मधेपुरा 33 %
गोपालगंज 0%
जहानाबाद 36 %
मुंगेर 27 %
सीतामढ़ी 24%
रोहतास 19%
सुपौल 70%
भोजपुर 18%
भागलपुर 62 %
पश्चिम
चंपारण 19%
कटिहार 41 %
मधुबनी 40%
पटना 59%
मुजफ्फरपुर 8%
बांका 61 %
किशनगंज 65%
औरंगाबाद 11%
सहरसा 59%
जमुई 85 %
समस्तीपुर 90%
सीवान 84 %
बक्सर 52%
अरवल 15%
भभुआ 100 %
वैशाली 57%
पटना : केंद्र प्रायोजित स्कीम के तहत पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के 9 वीं और 10 वीं के सभी छात्र-छात्रा प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 1800 रुपये पायेंगे. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को इस मद में 12 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित कर दिये हैं. 12.50 करोड़ की राशि से पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, बेगूसराय और कैमूर के 69 हजार 400 विद्यार्थियों को छात्रवृति का लाभ मिलेगा.
सरकार के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना और लेखा को आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वजीफा उपलब्ध करायें. इसमें कुल दो लाख 77 हजार 777 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. जिसमें एक लाख 36 हजार 158 छात्र और एक लाख 41 हजार 619 छात्राएं लाभान्वित हाेंगे. इसके लिए 50 करोड़ की राशि वितरित होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें