27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरल तरीके से लाभ पहुंचाना जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य

गढ़वा/डंडई : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के डंडई प्रखंड स्थित तसरार एवं जरही पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिला व प्रखंडस्तर के सभी विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. लोगों की समस्याओं के निदान के लिए जनता दरबार में विभागवार काउंटर बनाये गये थे. उपायुक्त हर्ष […]

गढ़वा/डंडई : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के डंडई प्रखंड स्थित तसरार एवं जरही पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिला व प्रखंडस्तर के सभी विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. लोगों की समस्याओं के निदान के लिए जनता दरबार में विभागवार काउंटर बनाये गये थे. उपायुक्त हर्ष मंगला की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र ग्रामीणों की ओर से प्रशासनिक पदाधिकारियों को सौंपे गये.

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनों को सरल तरीके से शीघ्र लाभ पहुंचाना है. जनता दरबार में ग्रामीण बेझिझक अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन, खाद्य आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कृषि पशुपालन व सहकारिता, मनरेगा, कल्याण, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, पेयजल व स्वच्छता राजस्व, शिक्षा सहित अन्य विभाग से संबंधित आवेदन पत्र जमा कराये गये. कार्यक्रम में दिव्यांग एवं अन्य पेंशन से संबंधित कुल 91 मामले तसरार पंचायत से प्राप्त हुए. इसमें 17 आवेदन को कार्यक्रम स्थल पर ही स्वीकृति प्रदान की गयी. जबकि 74 आवेदन पत्रों को जांच के उपरांत स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गयी.

खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित 48 मामले प्राप्त हुए. इसमें तीन आवेदन स्वीकृत किये गये. जबकि शेष 45 आवेदन को जांच उपरांत स्वीकृति प्रदान की जायेगी़ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 122 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, इसमें से तीन की स्वीकृति प्रदान की गयी. मनरेगा के 13 आवेदन, कृषि से संबंधित 56 आवेदन, पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित 27 आवेदन, 14वें वित्त आयोग से दो आवेदन, पशुपालन विभाग से संबंधित 20, राजस्व से संबंधित पांच एवं अन्य मामले के भी पांच आवेदन प्राप्त हुए.

जरही में पेंशन से संबंधित 134 मामले प्राप्त हुए : इसी तरह जरही पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग एवं अन्य पेंशन से संबंधित कुल 134 मामले प्राप्त हुए. इसमें से 18 आवेदनों को स्वीकृत कर दिया गया़ पीएम आवास से संबंधित 231 मामले प्राप्त हुए. खाद्य आपूर्ति से संबंधित 68 मामले व मानदेय भुगतान से जुड़ा एक मामला प्राप्त हुआ़ इसके अतिरिक्त कृषि से संबंधित 79, पेयजल एवं स्वच्छता के 16, पशुपालन के 50, राजस्व के पांच व अन्य के तीन मामले प्राप्त हुए. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा प्रदीप कुमार ने बताया कि जिन लाभुकों का राशन कार्ड ऑनलाइन हो चुका है तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, वे अपना नाम व सूची के साथ आवेदन दें. उन्हें तत्काल स्वीकृति दे दी जायेगी़ इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंशन के तहत योग्य व्यक्ति आवेदन के साथ आये, उन्हें तत्काल पेंशन की स्वीकृति प्रदान की जायेगी़

मौके पर अपर समाहर्ता गढ़वा प्रवीण कुमार गगराई, निदेशक डीआरडीए ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी जहीर आलम, दिनेश प्रसाद सुरीन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें