28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत मे चार हजार 229 विवादों का निपटारा

4 करोड़ 14 लाख 99 हजार 329 रुपये की हुई रिकवरी धनबाद : नालसा के निर्देश पर शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में चार हजार 229 विवादों का निपटारा किया गया और चार करोड़ 14 लाख 99 हजार 329 रुपये की रिकवरी की गयी. इसके पूर्व पूर्वाह्न 10ः30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के […]

4 करोड़ 14 लाख 99 हजार 329 रुपये की हुई रिकवरी

धनबाद : नालसा के निर्देश पर शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में चार हजार 229 विवादों का निपटारा किया गया और चार करोड़ 14 लाख 99 हजार 329 रुपये की रिकवरी की गयी. इसके पूर्व पूर्वाह्न 10ः30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंंत कुमार गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है. इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है. इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है.

लोगों में प्रेम, शांति, समृद्धि और समरसता बनी रहे, यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह में किया जा रहा है. इस एडीआर सिस्टम से प्री लिटिगेशन मामलों को जोड़कर बिना कोर्ट पहुंचे निष्पादन हो सकेगा, जिससे ऐसे मामलों में वो भविष्य में भी कोर्ट न जाएं. बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है, जिसमें समय की बचत के साथ-साथ वादकारियों को विभिन्न कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है.

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिये लगायी जाती है. बार एसोसिएशन के महासचिव देवीशरण सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के कारण ही जिले में लंबित केसों की संख्या काफी तेजी से घटती जा रही है. बेंच में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद पांडे, आलोक कुमार दूबे, सैयद सलीम फातमी ,राजकमल मिश्रा, लेबर जज वीरेंद्र कुमार तिवारी, रिजवान अहमद, संजीता श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन, सिविल जज राजेश कुमार सिंह, अखलेश तिवारी, अर्पित श्रीवास्तव, रवि नारायण, तबिन्दा खान, खुशबू त्यागी, संगीता, स्वाति विजय उपाध्याय, श्रुति सोरेन, गौरव खुराना, मंजू कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, कंज्यूमर फोरम के चेयरमैन एनएन सिंह, डालसा के पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, नरेंद्र त्रिवेदी, जया कुमारी, नीरज कुमार, मिथलेश मिश्रा शामिल थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक अनिल कुमार, मनोज, सौरव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, एसबीआइ के चीफ मैनेजर अभय कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के तमाम पदाधिकारी, नाजीर, विजय कुमार तिवारी, नायब नाजीर, अनिल कुमार ने अपना योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें