28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फुलवारीशरीफ : बरात में चली गोली कैमरामैन की मौत

फुलवारीशरीफ : नगर के करोड़ीचक में बरात लगने के दौरान चली गोलीबारी में शादी समारोह में रिकॉर्डिंग करने वाले एक कैमरामैन को गोली लग गयी. गोली चलते ही बरात में अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. कैमरा मैन गोलू की मौत की खबर मिलते […]

फुलवारीशरीफ : नगर के करोड़ीचक में बरात लगने के दौरान चली गोलीबारी में शादी समारोह में रिकॉर्डिंग करने वाले एक कैमरामैन को गोली लग गयी. गोली चलते ही बरात में अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. कैमरा मैन गोलू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मूल रूप से सासाराम का रहने वाला था और फुलवारी के चौहरमल नगर में नाना सुदर्शन पासवान के घर रह कर शादी ब्याह में रिकॉर्डिंग का काम करता था.

बरात में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि कैमरामैन गोलू को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गये. करोड़ीचक में सुनील महतो की साली शादी होने के लिए बरात ब्रह्मपुर से करोड़ी चक आयी थी. पीएमसीएच में गोलू की मौत की खबर सुनते ही परिजन पछाड़ खाकर विलाप करने लगे.इधर करोड़ीचक में शादी का माहौल भी कारुणिक हो गया.
थानेदार ने कहा मामले की तहकीकात की जा रही है. मौके पर तहकीकात करने पहुंचे डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा की गोली किसने चलायी और हत्या क्यों की गयी यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. बरात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है.
फुलवारीशरीफ : नगर के करोड़ीचक में बरात लगने के दौरान चली गोलीबारी में शादी समारोह में रिकॉर्डिंग करने वाले एक कैमरामैन को गोली लग गयी. गोली चलते ही बरात में अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. कैमरा मैन गोलू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मूल रूप से सासाराम का रहने वाला था और फुलवारी के चौहरमल नगर में नाना सुदर्शन पासवान के घर रह कर शादी ब्याह में रिकॉर्डिंग का काम करता था.
बरात में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि कैमरामैन गोलू को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गये. करोड़ीचक में सुनील महतो की साली शादी होने के लिए बरात ब्रह्मपुर से करोड़ी चक आयी थी. पीएमसीएच में गोलू की मौत की खबर सुनते ही परिजन पछाड़ खाकर विलाप करने लगे.इधर करोड़ीचक में शादी का माहौल भी कारुणिक हो गया.
थानेदार ने कहा मामले की तहकीकात की जा रही है. मौके पर तहकीकात करने पहुंचे डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा की गोली किसने चलायी और हत्या क्यों की गयी यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. बरात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें