28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मयूरहंड में 54.69 प्रतिशत वोट पड़ा

मयूरहंड : प्रखंड के 57 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ. 45,476 मतदाताओं में से 24,873 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष मतदाता 11572 व महिला 13,301 शामिल हैं. सबसे अधिक मतदान मंझगावां स्थित मतदान केंद्र संख्या 322 पर (74.63%) हुआ. वहीं सबसे कम मतदान चेरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 311 […]

मयूरहंड : प्रखंड के 57 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ. 45,476 मतदाताओं में से 24,873 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष मतदाता 11572 व महिला 13,301 शामिल हैं. सबसे अधिक मतदान मंझगावां स्थित मतदान केंद्र संख्या 322 पर (74.63%) हुआ.

वहीं सबसे कम मतदान चेरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 311 पर (42.10%) हुआ. अधिकांश मतदान केंद्रों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी. महिलाओं ने निर्भीक होकर मतदान किया. मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर बीडीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी अवध बिहारी सिंह व जीपीएस खिरोधर प्रसाद मेहता दिनभर क्षेत्र में सक्रिय रहे.

बीडीओ प्रखंड परिवार की और से शांतिपूर्ण मतदान करने के लिये सभी नागरिकों को बधाई दी है. आदर्श मतदान केंद्र संख्या 271 स्वामी विवेकानंद प्लस टू उच्च विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी थी. कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा ने अपने गांव मंझगावां स्थित मतदान केंद्र (322) पर मतदान किया. सपा प्रत्याशी शंकर रजक ने भी अपने गांव सदाफर स्थित मतदान केंद्र (284) पर मतदान किया. वहीं बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ने भी अपने गांव फुलांग मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें