25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम आवास तक पहुंचा कट मनी का मुद्दा, भाजपा ने किया प्रदर्शन

भाजपा ने कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास से थोड़ी दूरी पर हाजरा मोड़ के पास विरोध प्रदर्शन किया कोलकाता : राज्य में सरकारी परियोजनाओं को लेकर राज्यव्यापी रिश्वतखोरी यानी ‘कट मनी’ का मुद्दा अब बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास तक जा पहुंचा है. मंगलवार को भाजपा ने कालीघाट स्थित […]

भाजपा ने कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास से थोड़ी दूरी पर हाजरा मोड़ के पास विरोध प्रदर्शन किया

कोलकाता : राज्य में सरकारी परियोजनाओं को लेकर राज्यव्यापी रिश्वतखोरी यानी ‘कट मनी’ का मुद्दा अब बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास तक जा पहुंचा है. मंगलवार को भाजपा ने कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास से थोड़ी दूरी पर हाजरा मोड़ के पास व्यापक विरोध प्रदर्शन किया है.

इसमें पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवजीत सरकार, भाजपा के महासचिव सायंतन बसु और पश्चिम मेदिनीपुर की पूर्व एसपी तथा घाटाल लोकसभा केंद्र की उम्मीदवार रहीं भारती घोष के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाजरा मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया. इनके हाथ में बैनर-पोस्टर और कटआउट था जिस पर लिखा गया था : ममता बनर्जी ने रिश्वत ली है, पैसे लौटाओ, पैसे लौटाओ.’

सायंतन बसु ने कहा कि ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के निचले दर्जे के नेताओं को निर्देश दिया है कि राज्य भर में सरकारी परियोजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने के एवज में जो घूस ली है उसका 25 फीसदी लौटा दें. लेकिन बाकी का 75 फीसदी कहां गया? वह राशि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और अन्य शीर्ष नेताओं की जेब में गया है. ये रुपये जल्द से जल्द लोगों को लौटाये जाने चाहिए.

सायंतन ने कहा कि यह राज्यव्यापी व्यापक भ्रष्टाचार का मुद्दा है. अरबों रुपये का सरकारी फंड लूट लिया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. भाजपा नेताओं ने पहले ही साफ कर दिया है कि कटमनी के मुद्दे पर पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन होगा. अब इसकी आंच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास तक पहुंच चुकी है. आइपीएस भारती घोष ने कहा कि कट मनी लौटाने का निर्देश देकर मुख्यमंत्री केवल ड्रामा कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें