25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोलकाता : मारवाड़ी सम्मेलन साहित्य एवं समाज सेवा पुरस्कार समारोह कल

कोलकाता : मायड़ भाषा की श्रीवृद्धि एवं समाजसेवा में प्रशंसनीय योगदानहेतु अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा स्थापित पुरस्कारों को आगामी शनिवार, 2 फरवरी को हिन्दुस्तान क्लब में प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार चयन समिति के चेयरमैन रतन शाह ने बताया कि इस वर्ष सीताराम रुंगटा राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार बीकानेर के युवा साहित्यकार रवि पुरोहित, केदारनाथ-भागीरथीदेवी […]

कोलकाता : मायड़ भाषा की श्रीवृद्धि एवं समाजसेवा में प्रशंसनीय योगदानहेतु अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा स्थापित पुरस्कारों को आगामी शनिवार, 2 फरवरी को हिन्दुस्तान क्लब में प्रदान किया जायेगा.

पुरस्कार चयन समिति के चेयरमैन रतन शाह ने बताया कि इस वर्ष सीताराम रुंगटा राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार बीकानेर के युवा साहित्यकार रवि पुरोहित, केदारनाथ-भागीरथीदेवी कानोड़िया राजस्थानी भाषा बाल साहित्य पुरस्कार जयपुर के सुपरिचित भानसिंह शेखावत (मरूधर) को प्रदान किया जायेगा.

पुरस्कार के तहत साहित्यकारों को श्रीफल, शॉल, मानपत्र एवं 21 हजार रुपयों की राशि प्रदान की जाती है. समाज सुधार कमेटी के चेयरमैन डॉ. जुगल किशोर सराफ ने बताया कि इस वर्ष भंवरमल सिंघी समाजसेवा पुरस्कार चेयरपर्सन एमिरिटस, मनोविकास केन्द्र, कोलकाता की डॉ. (श्रीमती) शारदा फतेहपुरिया को प्रदान किया जायेगा.

पुरस्कार चयन समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय हरलालका ने बताया कि इस मौके पर हाल ही में प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2019 के अन्तर्गत जादूगरी में अद्भुत प्रदर्शन करने पर महामहिम राष्ट्रपति के हाथों बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित होकर समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान बालक मास्टर आर्यमन अग्रवाल को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायेगा.

समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार गीतेश शर्मा, प्रधान वक्ता सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा, विशिष्ट अतिथि द्वय सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दलाल रुँगटा एवं डॉ. हरिप्रसाद कानोड़िया होंगे. अध्यक्षता सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें