25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विद्या सिन्‍हा के निधन से दुखी अमिताभ बच्‍चन, ट्वीट कर कही ये बात

मशहूर अभिनेत्री विद्या सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं. अभिनेत्री को कथित सांस संबंधी समस्याओं के चलते जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे वेंटिलेटर पर थी. गुरुवार को इसी अस्‍पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली. विद्या के निधन से पूरा बॉलीवुड […]

मशहूर अभिनेत्री विद्या सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं. अभिनेत्री को कथित सांस संबंधी समस्याओं के चलते जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे वेंटिलेटर पर थी. गुरुवार को इसी अस्‍पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली. विद्या के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. सोशल मीडिया पर कई स्‍टार्स ने उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं. अमिताभ बच्‍चन ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर शोक प्रकट किया. उन्‍होंने लिखा कि वे एक शानदार कलाकार थीं.

अमिताभ बच्‍चन ने अभिनेता संजीव कुमार के साथ विद्या सिन्‍हा की कुछ तसवीरें को रीट्वीट करते हुए लिखा,’ यह जानकर बहुत दुख हुआ. एक अच्‍छी कलाकार… परिवार के लिए प्रार्थनाएं और सांत्‍वना.’

सिन्हा की पुत्री जान्हवी ने बताया, "लंबी बीमारी के बाद आज दोपहर 12 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया." विद्या को "रजनीगंधा", "छोटी सी बात" में अमोल पालेकर के साथ अभिनय और "पति-पत्नी और वो" समेत कई फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिये याद किया जाता है.

इसके अलावा उन्होंने कुछ टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया, जिनमें "काव्यांजलि", "कबूल है" और "कुल्फी कुमार बाजेवाला" शामिल हैं. सिन्हा के साथ "इत्ती सी खुशी" टीवी धारावाहिक में काम कर चुके निर्माता राजन शाही ने कहा कि सिन्हा न सिर्फ बेहद प्रतिभाशाली थीं बल्कि "सबसे महत्वपूर्ण वह बहुत जमीन से जुड़ी हुई शख्सियत थीं."

"इत्ती सी खुशी" में सिन्हा के साथ काम कर चुकीं टीवी अभिनेत्री स्मृति कालरा ने उनके निधन को "फिल्म और टीवी इंडस्ट्री" के लिये बड़ी क्षति" करार दिया. फिल्मकार संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, "विद्या जी की आत्म को शांति मिले. आप स्क्रीन पर अनुग्रह और गरिमा की प्रतीक थीं." निर्देशक मधुर भंडाकर, बंगाली सुपरस्टार प्रसन्नजीत चटर्जी ने भी सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें