28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जैविक उद्यान के पक्षियों को बर्ड फ्लू से बचाने की हो रही कोशिश

सुनील तिवारी, बोकारो : झारखंड के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू को लेकर हाइ अलर्ट के बाद बोकारो सेक्टर चार स्थित जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान प्रबंधन विशेष एहतियात बरत रहा है. कई तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं. उद्यान में पक्षियों के बाड़े के प्रवेश द्वार पर पोटाशियम युक्त पानी रखा गया है. जो कर्मी […]

सुनील तिवारी, बोकारो : झारखंड के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू को लेकर हाइ अलर्ट के बाद बोकारो सेक्टर चार स्थित जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान प्रबंधन विशेष एहतियात बरत रहा है. कई तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं. उद्यान में पक्षियों के बाड़े के प्रवेश द्वार पर पोटाशियम युक्त पानी रखा गया है. जो कर्मी पक्षियों के बाड़े में प्रवेश करता है, वह पहले इस पानी में अपना पैर डुबाता है, ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं हो. पक्षियों के बाड़े के बाहर नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.
सभी पक्षियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पक्षियों के बाड़े के आस-पास साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है. पक्षियों को खाने में विटामिन दी जा रही है. उद्यान प्रबंधन के अनुसार, अभी तक यहां किसी भी पक्षी की मौत बर्ड फ्लू से नहीं हुई है. उद्यान के डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने बताया कि हाइ अलर्ट के बाद पक्षियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उद्यान में प्रवासी पक्षी कम आते हैं.
पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में बर्ड फ्लू से छह मोर की मौत के बाद झारखंड में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. मुख्य रूप से जैविक उद्यान बोकारो, ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा चिड़ियाघर और जमशेदपुर के चिड़ियाघर को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. जैविक उद्यान प्रबंधन की ओर से उद्यान के आस-पास चारों ओर रासायनिक छिड़काव कराया गया है. उद्यान में
आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सभी जगहों पर चूना से घेराव किया गया है.
उद्यान में हैं 100 से अधिक पक्षी
जैविक उद्यान बोकारो में मोर-07(भारत), पेलिकन-02 (साइबेरियन), टिल्स-02(साइबेरियन), हरियल-02(आस्ट्रेलिया), कॉकटेल-02(आस्ट्रेलिया), सुनहरा फिजेंट-01(मंगोलिया), गोल्डेन फिजेंट-01(मंगोलिया), ऐमू-07(आस्ट्रेलिया), बद्रिका-40(आस्ट्रेलिया), तोता-10 (भारत) सहित 14 प्रजाति के 100 से अधिक पक्षी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें