27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हर साल फटते हैं ढाई लाख नोट

बोकारो : 10 से लेकर 2000 रुपया का नया नोट भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किया गया है. आम लोगों तक सभी नये नोट पहुंच गये हैं, पुराने नोट का प्रचलन कम हो गया है. खास कर 100 व 50 का पुराना नोट बाजार से कम हो गया है. बावजूद इसके बोकारो जिला […]

बोकारो : 10 से लेकर 2000 रुपया का नया नोट भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किया गया है. आम लोगों तक सभी नये नोट पहुंच गये हैं, पुराने नोट का प्रचलन कम हो गया है. खास कर 100 व 50 का पुराना नोट बाजार से कम हो गया है. बावजूद इसके बोकारो जिला में हर साल ढाई लाख फटा नोट बैंक में आ रहा है. ग्राहक या तो नोट को एक्सचेंज करा रहे हैं या फिर नोटों की गड्डी में फटे नोट को खपा रहे हैं. तरीका चाहे जो भी हो फटा नोट बैंक पहुंच रहा है.

जिला के विभिन्न बैंक में 10 करेंसी चेस्ट स्थापित किया गया है. यहीं से नोटों का आदान-प्रदान होता है. भारतीय स्टेट बैंक के सात चेस्ट में हर साल औसतन 17 हजार (प्रति चेस्ट) इकाई नोट खराब स्थिति में पहुंच रहे हैं. वहीं बैंक ऑफ इंडिया के चेस्ट में 15 हजार नोट फटेहाल स्थिति में पहुंचते हैं. पंजाब नेशनल बैंक के चेस्ट में 12 हजार फटे नोट पहुंचते हैं. हालांकि फटे नोट के अलावा बैंक की ओर से रिजेक्टेड नोट की संख्या इससे कहीं ज्यादा होती है.
बैंक ऑफ इंडिया के बोकारो जोन के जेनरल ऑपरेशनल विभाग के अधिकारी साहिल कुमार ने बताया : नया नोट आने के बाद फटे नोट की संख्या में कमी आयी है. लेकिन, फिर भी फटा नोट पहुंच रहा है. इनमें से ज्यादातर पुराने नोट ही हैं. वहीं भारतीय स्टेट बैंक बोकारो आरबीओ के रिजनल मैनेजर शिशिर कुमार ने बताया : रिजेक्ट नोट (सॉयल) में फटे नोट की संख्या कम हुई है. एलडीएम दिनेश्वर राणा ने बताया : फटा नोट एक्सचेंज व पूर्ण मूल्य वापसी संबंधित नोट के आकार पर निर्भर करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें