25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान दूसरे दिन जारी, हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस भी अलर्ट

गोमिया : बोकारो जिला पुलिस की ओर से झुमरा पहाड़ व इसकी तलहटी के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ जारी सर्च अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. पुलिस झुमरा पहाड़ के निकटवर्ती क्षेत्र अमन, भितिया, रजडेरवा, चैयाटांड़ आदि में चारों ओर से घेराबंदी कर नक्सलियों की टोह ले रही है. सर्च […]

गोमिया : बोकारो जिला पुलिस की ओर से झुमरा पहाड़ व इसकी तलहटी के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ जारी सर्च अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. पुलिस झुमरा पहाड़ के निकटवर्ती क्षेत्र अमन, भितिया, रजडेरवा, चैयाटांड़ आदि में चारों ओर से घेराबंदी कर नक्सलियों की टोह ले रही है. सर्च अभियान का नेतृत्व बोकारो एसपी एस कार्तिक कर रहे हैं.
बोकारो पुलिस के साथ हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़, टाटी झरिया थाना व चुरचु के अलावा केदला व कोनार डैम क्षेत्र के अलावा जैप व जगुवार के जवान सर्च अभियान में जुटे हैं. वहीं स्थानीय पुलिस गोमिया, चतरोचट्टी, झुमरा, रहावन, जगेश्वर, कोनार डैम आदि क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है. पुलिस को अंदेशा है कि नक्सली इसी क्षेत्र में कहीं छिपे हैं. इसके मद्देनजर हजारीबाग, रामगढ़ की पुलिस भी अपने क्षेत्र में है अलर्ट है.
पुलिस सर्च अभियान में चार खोजी कुत्ते का भी सहारा ले रही है. इन्हें जंगल क्षेत्र में दौड़ाया जा रहा है. गौरतलब है कि बुधवार को अभियान एएसपी उमेश द्वारा चलाये गये सर्च अभियान में रजडेरवा जंगल के पास नक्सलियों के कई उपयोगी सामान पुलिस ने जब्त किया था.
इस दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई तथा सैकड़ों राउंड गोलियां भी चली थी. अभियान में एसडीपीओ आर रामकुमार, सहायक कमांडेट नितेश सिंह भादोरिया के अलावा इंसपेक्टर लक्ष्मीकांत, राधेश्याम दास, गोमिया थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, चतरोचट्टीथाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह ,सहित रहावन, जगेश्वरर, झुमरा कैंप के पुलिस बल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें