28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खराब मौसम के बावजूद बना रहा उत्साह

बोकारो: क्या स्थिति है… किधर वोट पड़ रहा है… सत्र 2017-19 के लिए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) का चुनाव रविवार को हुआ. मतदान सेक्टर 4 एफ स्थित बोसा कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे संपन्न हुआ. उसके बाद मतगणना शुरू हुई. अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष सहित 36 पद के लिए 66 प्रत्याशी […]

बोकारो: क्या स्थिति है… किधर वोट पड़ रहा है… सत्र 2017-19 के लिए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) का चुनाव रविवार को हुआ. मतदान सेक्टर 4 एफ स्थित बोसा कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे संपन्न हुआ. उसके बाद मतगणना शुरू हुई. अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष सहित 36 पद के लिए 66 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके भाग्य का फैसला 1645 मतदाताओं ने किया, जबकि मतदाताओं की संख्या 2038 है.
अंतिम समय तक प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाया : खराब मौसम के बावजूद मतदान को लेकर अधिकारी उत्साहित नजर आये. उधर, अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के प्रत्याशी दिन भर मतदान स्थल पर डटे रहे. अंतिम समय तक प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाया. मतदान स्थल के बाद अलग-अलग प्रत्याशियों का अलग-अलग टेंट लगा था. मतदान करने के लिए महिला अधिकारी भी अच्छी-खासी संख्या में पहुंची. ठंड को देखते हुए मतदान स्थल के बाहर पकौड़ी-चाय की व्यवस्था थी.
अधिकारियों को अपना-अपना पर्चा थमा रहे थे प्रत्याशी : मतदान स्थल पर एके सिंह एंड टीम, डॉ. पीके पांडे एंड टीम व एसके सिंह एंड टीम मुख्य रूप से सक्रिय रही. सभी टीम के प्रत्याशी मतदान करने पहुंचे अधिकारियों को अपना-अपना पर्चा थमा रहे थे. बोसा चुनाव में एक अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी, एक महासचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी व एक कोषाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान थे.
जोनल प्रतिनिधि के लिए 56 प्रत्याशी मैदान में थे. सभी प्रत्याशी अंतिम समय तक सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें