27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय का पोहा खाने वालों को बांग्लादेशी बताने वाला पूरा बयान क्या है? #SOCIAL

<figure> <img alt="कैलाश विजयवर्गीय" src="https://c.files.bbci.co.uk/11371/production/_110631507_gettyimages-463837260.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>कैलाश विजयवर्गीय</figcaption> </figure><p>बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.</p><p>कैलाश विजयवर्गीय ने कथित तौर पर कुछ मज़दूरों के पोहा खाने को बांग्लादेशी होने से जोड़कर देखा. कैलाश के इस बयान को लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कर […]

<figure> <img alt="कैलाश विजयवर्गीय" src="https://c.files.bbci.co.uk/11371/production/_110631507_gettyimages-463837260.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>कैलाश विजयवर्गीय</figcaption> </figure><p>बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.</p><p>कैलाश विजयवर्गीय ने कथित तौर पर कुछ मज़दूरों के पोहा खाने को बांग्लादेशी होने से जोड़कर देखा. कैलाश के इस बयान को लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कर रहे हैं. </p><p>बीजेपी इन दिनों नागरिकता संशोधन क़ानून के पक्ष में पूरे देश में समर्थन रैली और सभाएं कर रही है. कैलाश ने ये बयान इंदौर की एक सभा में दिया.</p><p>समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनका बयान ट्वीट किया है.</p><p><a href="https://twitter.com/PTI_News/status/1220370166657142784">https://twitter.com/PTI_News/status/1220370166657142784</a></p><p>कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, &quot;रात को 9 बजे मैं रूम में आया. उसके सामने रूम बन रहा था. उस कमरे में एक थाली में 6-7 मज़दूर इतने सारे पोहे… मतलब कम से कम 10 प्लेट एक थाली में… पोहे खा रहे थे. मैंने कहा कि यार ये इतने पोहे क्यों खा रहे हैं. मैंने सुपरवाइज़र को बुलाया कि इन्हें रोटी नहीं मिलती क्या. वो बोला- ये रोटी खाते ही नहीं. मैंने पूछा- क्यों? वो बोला- पोहे ही खाते हैं बस. मुझे शंका हुई कि भाई ये कौन से देश के हैं, जो पोहे खाते हैं… भर-भरकर. मैंने पूछा कि भई कहां के हो तुम लोग? कोई हिंदी बोल नहीं पाया.”</p><figure> <img alt="कैलाश विजयवर्गीय" src="https://c.files.bbci.co.uk/2CF9/production/_110631511_capture.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>कैलाश विजयवर्गीय ने और क्या कुछ कहा?</h1> <ul> <li>&quot;ठेकेदार का जो बंदा था, वो बोला- सर ये बंगाल के हैं. मैंने कहा कि बंगाल के कौन से ज़िले के हो. वो कुछ बता ही नहीं पाए. मैंने पूछा कि कहां के हो तुम लोग. शंका सी हुई.&quot; </li> </ul> <ul> <li>&quot;ठेकेदार को बुलाया और पूछा कि कहां के हैं ये लोग? तो वो बोला- बाहर के हैं ये लोग. मैंने कहा कि तुम इनको ऐसे कैसे काम में लगाए. वो बोला- सर ये सस्ते मिलते हैं.&quot; </li> </ul> <ul> <li>&quot;मैंने पूछा कि इसका क्या मतलब है. वो बोले कि सुबह 9 से रात 9 तक काम करते हैं. 300 रुपये देते हैं. बाकी लोग 600 रुपये लेते हैं और 5 बजे चले जाते हैं.&quot;</li> <li>&quot;क्या हो रहा है ये इस देश में? बाहर के लोग आकर आतंक फैला रहे हैं.&quot;</li> </ul><figure> <img alt="कार्टून" src="https://c.files.bbci.co.uk/7B19/production/_110631513_cartoon240120online.jpg" height="976" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>सोशल मीडिया पर चर्चा?</h1><p>कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद ट्विटर पर #Poha टॉप ट्रेंड है.</p><p>ये पोहा इसलिए भी ज़्यादा चर्चा में है क्योंकि इंदौर अपने स्वादिष्ट पोहे के लिए जाना जाता है. कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर के हैं.</p><p>ऐसे में जब कैलाश ने ये बयान दिया तो लोगों को हैरानी हुई. कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी इंदौर दौरे के दौरान पोहा खाते हुए दिखे थे. </p><p>ट्विवटर पर कई यूज़र ने तंज में उसी मौके की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- कुछ बांग्लादेशी पोहा और जलेबी खाते हुए.</p><p><a href="https://twitter.com/Mdabunasaralam6/status/1220612147383652355">https://twitter.com/Mdabunasaralam6/status/1220612147383652355</a></p><p>साजिद ने थ्री इडियट्स फ़िल्म के सीन को शेयर करते हुए लिखा- कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद पोहा खा रहे भक्त उल्टी कर देंगे.</p><p><a href="https://twitter.com/khan_sajid009/status/1220623693904302080">https://twitter.com/khan_sajid009/status/1220623693904302080</a></p><p>मनु ने लिखा- मैं बांग्लादेशी नहीं हूं लेकिन मझे पोहा पसंद है. बेहद सस्ता, स्वादिष्ट और सेहतमंद.</p><p><a href="https://twitter.com/mannu_meh/status/1220614039060893696">https://twitter.com/mannu_meh/status/1220614039060893696</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें