27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शबाना आज़मी कार दुर्घटना में हुईं ज़ख्मी

<figure> <img alt="शबाना आज़मी" src="https://c.files.bbci.co.uk/CE31/production/_110558725_gettyimages-815312098.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी मुंबई-पुणे हाइवे पर कार दुर्घटना में ज़ख़्मी हो गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्हें नवी मुंबई के एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. </p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1218499390450491393">https://twitter.com/ANI/status/1218499390450491393</a></p><p>यह हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खलापुर के पास शनिवार शाम में चार […]

<figure> <img alt="शबाना आज़मी" src="https://c.files.bbci.co.uk/CE31/production/_110558725_gettyimages-815312098.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी मुंबई-पुणे हाइवे पर कार दुर्घटना में ज़ख़्मी हो गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्हें नवी मुंबई के एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. </p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1218499390450491393">https://twitter.com/ANI/status/1218499390450491393</a></p><p>यह हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खलापुर के पास शनिवार शाम में चार बजे के आसपास हुआ. रायगढ़ के एसपी अनिल परासकर का कहना है कि इनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. </p><p>शबाना आज़मी मुंबई लौट रही थीं तभी उनकी गाड़ी ट्रक से भिड़ गई. महाराष्ट्र ट्रैफ़िक पुलिस के अनुसार यह हादसा खलापुर टोल बूथ से दो किलोमीटर पहले शाम में चार बजे के क़रीब हुआ. पुलिस के अनुसार शबाना के चेहरे, गर्दन और आँख के पास चोट लगी है. वो ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठी थीं. </p><p>पुलिस का कहना है कि जावेद अख़्तर पीछे से दूसरी कार में थे और उनकी कार इस टक्कर में शामिल नहीं थी. हिन्दुस्तान टाइम्स से खलापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विश्वजीत काइन्जादे ने कहा है, ”शबाना की सफ़ारी गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था और पीछे से जावेद अख़्तर की आउडी कार थी. ड्राइवर ओवरटेक की कोशिश कर रहा था और इसी में आगे जाते हुए एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई.” </p><figure> <img alt="आशा देवी" src="https://c.files.bbci.co.uk/121BF/production/_110557147_fc8aa9df-55bf-4145-a6ed-0faba0163a60.jpg" height="577" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>निर्भया की माँ आशा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह के उस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उनसे दोषियों को माफ़ कर देने की अपील की गई थी.</p><p>निर्भया की माँ ने समाचार एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए कहा, &quot;इंदिरा जयसिंह कौन है जो मुझे सुझाव दे रही हैं? पूरा देश चाहता है दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए. उन जैसे लोगों की वजह से बलात्कार पीड़ितों के साथ न्याय नहीं हो पाता है.&quot;</p><p>सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करके लिखा था, &quot;मैं आशा देवी का दर्द समझती हूं, फिर भी अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण पर चलें जिन्होंने नलिनी को माफ़ करते हुए कहा था कि वह उनके लिए मृत्युदंड नहीं चाहतीं. हम आपके साथ हैं मगर मृत्युदंड के पक्ष में नहीं हैं.&quot;</p><p>इस पर निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा, &quot;यक़ीन नहीं होता कि इंदिरा जयसिंह ने इस तरह का सुझाव देने की हिम्मत भी कैसे कर ली. मैं सुप्रीम कोर्ट में कई कई बार उनसे मिली हूं. उन्होंने कभी मेरा हाल नहीं पूछा और आज वह दोषियों के लिए बोल रही हैं. ऐसे लोगों की रोज़ी-रोटी बलात्कारियों का समर्थन करके चलती है, इसीलिए बलात्कार की घटनाएं थम नहीं रहीं.&quot;</p><p>उन्होंने कहा कि भगवान भी आकर उनसे कहें तब भी वह दोषियों को माफ़ नहीं करेंगी.</p><p>निर्भया मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ नया डेथ वॉरंट जारी किया गया है. पटियाला कोर्ट ने दोषियों को फांसी देने के लिए एक फ़रवरी को सुबह छह बजे का वक्त तय किया है.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1218381474979647488">https://twitter.com/ANI/status/1218381474979647488</a></p><h3>पाकिस्तान ने बिपिन रावत के बयान को बताया ‘दिवालिया सोच की पहचान'</h3><p>पाकिस्तान सरकार ने भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (CDS) बिपिन रावत के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कश्मीर घाटी में युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले ‘डी-रैडिकलाइज़ेशन कैंप’ चलाए जाने का ज़िक्र किया था.</p><p>पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बिपिन रावत के बयान को ‘बेहद ग़ैर-ज़िम्मेदाराना’ बताया है और कहा है कि &quot;ये टिप्पणी चरमपंथी मानसिकता और दिवालिया सोच को दर्शाती है जो स्पष्ट रूप से भारत के राजकीय संस्थानों में फैल चुकी है.&quot;</p><figure> <img alt="बिपिन रावत" src="https://c.files.bbci.co.uk/27BF/production/_110557101_gettyimages-1191139736.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>गुरुवार को नई दिल्ली में हुए ‘रायसीना डायलॉग 2020’ नाम के एक कार्यक्रम में जनरल रावत ने पाकिस्तान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा था कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को आतंक निरोधक संस्था एएफ़टीएफ़ की ब्लैक-लिस्ट में डालने और कूटनीतिक रूप से अलग थलग करने की ज़रूरत है.</p><p>इसके जवाब में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें लिखा है, &quot;भारत प्रशासित कश्मीर पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी जेल बन चुका है जिसमें 80 लाख से ज़्यादा कश्मीरी 5 अगस्त 2019 से बंद हैं. वहाँ क़रीब नौ लाख की फ़ौज तैनात है जो मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है.</p><p>&quot;AFSPA और PSA जैसे कठोर नियमों का इस्तेमाल हो रहा है और 13 हज़ार से अधिक कश्मीरी लड़कों को उनके घरों से, उनके परिवारों से दूर रखा गया है, ऐसे में बिपिन रावत का कश्मीरी बच्चों को डी-रैडिकलाइज़ेशन कैंपों में भेजने का सुझाव बहुत ही निंदनीय है.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-51144406?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’कश्मीर में छोटे बच्चों को कट्टरपंथी बनाया गया'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50965158?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पहले सीडीएस जनरल रावत और उनके विवादित बयान</a></li> </ul><figure> <img alt="बिपिन रावत" src="https://c.files.bbci.co.uk/18303/production/_110557099_26c32c10-7baa-4033-9c60-fc1e4b438047.jpg" height="1149" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><h3>क्या कहा था रावत ने</h3><p>रावत ने भारत प्रशासित कश्मीर में मौजूदा हालात का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ‘घाटी में 10 से 12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है. पर इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरपंथ से अलग किया जा सकता है. इन लोगों को अलग से कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर में ले जाने की आवश्यकता है.'</p><p>रावत ने इस कार्यक्रम में यह भी स्वीकार किया था कि ‘भारत में पहले से ही कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर चलाए जा रहे हैं.’ साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि पाकिस्तान में भी इस तरह के शिविर चलाए जाते हैं.</p><p>रावत के इस दावे के बाद पाकिस्तान की ओर से जारी हुए बयान में यह भी कहा गया है कि &quot;वैश्विक समुदाय को भारत प्रशासित कश्मीर का संज्ञान लेना चाहिए. भले ही बीजेपी सरकार अन्य मुद्दों को उठाकर कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने का प्रयास करती रहे. हमें लगता है कि भारत को उसके ग़ैर-क़ानूनी कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.&quot;</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें