27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘हैदराबाद एनकाउंटर’ पर वीसी सज्जनार क्या क्या बोले

<p>हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस के चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया है. पुलिस का दावा है कि उन्हें मुठभेड़ में मारा गया है हालांकि चारों अभियुक्त पुलिस हिरासत में थे. </p><p>इस घटना की काफ़ी लोग प्रशंसा कर रहे हैं तो काफ़ी लोग आलोचना भी कर रहे हैं. इन चर्चाओं के बीच में साइबराबाद के […]

<p>हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस के चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया है. पुलिस का दावा है कि उन्हें मुठभेड़ में मारा गया है हालांकि चारों अभियुक्त पुलिस हिरासत में थे. </p><p>इस घटना की काफ़ी लोग प्रशंसा कर रहे हैं तो काफ़ी लोग आलोचना भी कर रहे हैं. इन चर्चाओं के बीच में साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस घटना का ब्यौरा दिया. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50684905?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कौन हैं वीसी सज्जनार, जिन पर सवाल उठ रहे हैं</a></p><p>उन्होंने जो कहा, उसकी अहम बातें इस तरह से हैं- </p><p>1. शमशाबाद एरिया में 27-28 की रात को वेटनरी डॉक्टर को अगवा कर, सेक्शुअली एसाल्ट कर, मर्डर कर यहां जलाया गया. </p><p>2. हमने चार लोगों को 30 नवंबर को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. उन्हें चेल्लापली मजिस्ट्रेट के सामने भेजा गया.</p><p>3. हमें इन चारों की दस दिन की पुलिस हिरासत चार दिसंबर को मिला. हमने चार दिसंबर-पांच दिसंबर को पूछताछ किया. </p><p>4. इस दौरान इन लोगों ने बताया कि पीड़िता का फ़ोन, घड़ी और पावर बैंक इत्यादि इधर छुपाया था. हम लोग उसकी तलाशी के लिए इधर आए थे. </p><p>5. हमारे दस पुलिसकर्मी उनके साथ थे. </p><p>6. हम उन्हें अपराध की जगह लेकर आए थे. यहां पर अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला कर दिया है, उन्होंने हमारे दो पुलिसकर्मियों से हथियार भी छीन लिए और गोली चलाने लगे. सबसे पहले पुलिस पर हमला मोहम्मद आरिफ़ ने किया, इसके बाद दूसरे अभियुक्तों ने भी हमला किया.चेतावनी देने के बाद भी वे थमे नहीं. पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और उसमें चारों मारे गए.</p><p>7. घटना सुबह 5.45 से 6.15 के बीच हुई. हम उन्हें देर रात लेकर नहीं आए थे. सुबह लेकर आए थे क्योंकि उनकी सुरक्षा को लेकर ख़तरा था. </p><p>8. हमें शक है कि ये लोग कर्नाटक में पहले हुई ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं, हालांकि उसकी जांच की जा रही है.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1202890543979646977">https://twitter.com/ANI/status/1202890543979646977</a></p><p>9. हमारे दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. </p><p>10. इस मामले में सरकार, मानवाधिकार आयोग और भी जो लोग जिस तरह के पूछताछ करना चाहते हैं, हम सब लोगों को जवाब देने के लिए तैयार हैं.</p><p>11. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि क़ानून ने अपना दायित्व निभाया.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें