27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सऊदी अरब को किसी से डर क्यों नहीं लगता है?

<figure> <img alt="सऊदी अरब अमरीका संबंध" src="https://c.files.bbci.co.uk/16084/production/_107544209_gettyimages-1151692378.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल ख़ाशोग्जी की हत्या में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन सलमान और उनके परिवार का हाथ था. </p><p>संयुक्त राष्ट्र ने अमरीका से अनुरोध किया कि इस मामले की जांच अमरीकी जांच […]

<figure> <img alt="सऊदी अरब अमरीका संबंध" src="https://c.files.bbci.co.uk/16084/production/_107544209_gettyimages-1151692378.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल ख़ाशोग्जी की हत्या में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन सलमान और उनके परिवार का हाथ था. </p><p>संयुक्त राष्ट्र ने अमरीका से अनुरोध किया कि इस मामले की जांच अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई करे जिसे ट्रंप ने ख़ारिज कर दिया. अमरीका ईरान समेत कई देशों में लोकतंत्र और मानवाधिकारों को लेकर आक्रामक रहता है लेकिन सऊदी अरब की बात आती है तो वो चुप हो जाता है. </p><p>क्या सऊदी अरब किसी से नहीं डरता है? सऊदी अरब से कौन डरता है?</p><p>इन दोनों सवालों का जवाब अमरीका बख़ूबी जानता है. दो साल पहले सऊदी अरब ने क़तर के ख़िलाफ़ नाकेबंदी की और सारे राजनयिक संबंध तोड़े तो संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, मालदीव, मॉरिटेनिया, कोमोरोस, यमन की निर्वासित सरकार और लीबिया सऊदी के साथ खड़े थे. </p><p>सऊदी का आरोप था कि क़तर आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन कर रहा है. सऊदी ने क़तर के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर पाबंदी लगा दी. क़तर को सभी पड़ोसी देशों से अलग-थलग कर दिया और ये आज भी जारी है. </p><p>सऊदी ने मध्य-पूर्व में ख़ुद को एकछत्र नेता बना लिया है. सऊदी अरब की कोशिश है कि सारे सुन्नी मुस्लिम देश ख़ास करके अरब खाड़ी के देश उसके मातहत काम करें.</p><p>क़तर ने बात नहीं मानी तो उसके ख़िलाफ़ नाकेबंदी आज तक जारी रखी है. सऊदी की यह कोशिश केवल क़तर के लिए नहीं है बल्कि असली निशाना ईरान है. सऊदी ईरान को अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानता है. </p><p>सऊदी भले मध्य-पूर्व में नेता बनने की कोशिश कर रहा लेकिन उसका हर क़दम बैकफ़ायर भी कर रहा है. सऊदी की नाकेबंदी से न तो क़तर झुका और न ही उसे कोई बड़ा नुक़सान हुआ. हालांकि इसका मतलब ये क़तई नहीं है कि सऊदी इन चीज़ों को लेकर कमज़ोर पड़ा है बल्कि कई मामलों में मज़बूत हुआ है. </p><p>तेल और प्राकृतिक गैस से सऊदी की अमीरी कोई नई बात नहीं है.</p> <ul> <li>यह भी पढ़ें | <a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47978710?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सऊदी अरब में क्यों संकट में घिर रहे भारतीय कामगार</a></li> </ul><figure> <img alt="अमरीका सऊदी अरब" src="https://c.files.bbci.co.uk/D24A/production/_107543835_gettyimages-935039722.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong>रक्षा पर </strong><strong>ख़र्च </strong><strong>करने वाला तीसरा बड़ा देश</strong></p><p>अपनी अमीरी से सऊदी ने बड़ी सेना भी तैयार कर ली है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च के अनुसार 2017 में सऊदी ने रक्षा पर 70 अरब डॉलर खर्च किया था. यह रक़म सऊदी की जीडीपी का 10 फ़ीसदी है.</p><p>इस खर्च के साथ ही सऊदी रक्षा पर खर्च करने वाला तीसरा बड़ा देश बन गया है. सऊदी अरब इसके साथ ही ओपेक और गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल में भी प्रभावी है. इसके साथ ही दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमरीका भी दोस्त है. </p><p>एनबीसी को दिए इंटरव्यू में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि उनके लिए सऊदी अरब से हथियारों का सौदा अमरीकी मूल्य लोकतंत्र और मानवाधिकारों से ज़्यादा अहम है. ट्रंप के उस नारे का मतलब साफ़ है कि वो अमरीका को फिर से कैसे महान बनाना चाहते हैं. ट्रंप ने साफ़ कह दिया कि उनके लिए जमाल ख़ाशोग्जी की हत्या से ज़्यादा अहम सऊदी से हथियार सौदा है. </p><p>सऊदी ने उन तरीक़ों को भी पीछे छोड़ दिया है जब वो अपनी शक्ति का प्रदर्शन दोस्त देशों, मुस्लिम नेताओं और मीडिया घरानों को पैसे देकर करता था.</p><p>अब क्राउन प्रिंस सलमान की छवि बनी है कि वो अपने आलोचकों और शत्रुओं को सज़ा देने के लिए बेशुमार दौलत खर्च करते हैं.</p><p>कहा जा रहा है कि एमबीएस की डिप्लोमेसी में भी सूझ-बूझ से ज़्यादा उनकी ज़िद भरी रहती है. यमन युद्ध का मैदान बना हुआ है जहां सऊदी ईरान के छद्म युद्ध के ख़िलाफ़ लड़ रहा है.</p><p>आलोचकों का यह भी कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अमरीका के मानवाधिकारों को लेकर झंडाबरदार बनने वाली छवि को स्वेच्छा से पीछे छोड़ देना चाहते हैं और वो सऊदी के साथ रिश्तों में इसे बिल्कुल आड़े नहीं आने देना चाहते. हालांकि ये भी कहा जाता है कि अमरीका मानवाधिकारों की पैरोकारी का चोला बहुत पहले ही उतार चुका है.</p> <ul> <li>यह भी पढ़ें | <a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48715355?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत के एक बड़े झटके से बचा पाकिस्तान पर खेल अभी बाक़ी है</a></li> </ul><figure> <img alt="सऊदी अरब अमरीका संबंध" src="https://c.files.bbci.co.uk/1206A/production/_107543837_gettyimages-931926174.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>सऊदी के हर गुनाह माफ़ क्यों?</h1><p>दुनिया के तानाशाही शासन और उनके भ्रष्ट नेताओं का लेखा-जोखा इंटरनेशनल ट्राइब्यूनल्स या ट्रूथ-एंड-रिकॉन्सिलीएशन कमीशन रखता था, लेकिन सऊदी अरब इन संस्थानों के लिए हमेश अपवाद रहा. सऊदी में 1938 में तेल का जब विशाल भंडार मिला तो यहां के शाही परिवार के पास एक ज़बर्दस्त ताक़त आई.</p><p>यह ताक़त ऐसी है जिसके ज़रिए विश्व अर्थव्यवस्था को स्थिर किया जा सकता है या फिर तोड़-फोड़ की स्थिति लाई जा सकती है. इस ताक़त की आड़ में अमरीका समेत पूरा पश्चिम और यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र ने भी सऊदी की हर ज़िद को बर्दाश्त किया.</p><p>सऊदी ने न केवल अपने घर में मानवाधिकारों को ताक पर रखा बल्कि चरमपंथी इस्लामिक समूह तालिबान, नुसरा फ़्रंट और सीरिया में सक्रिय अल-क़ायदा को वित्तीय मदद पहुंचाने के मामले में भी संदिग्ध है.</p><p>इन सबके बदले में सऊदी ने अमरीका को कई तरह की रियायतें दीं. सऊदी ने अमरीकी एयरफ़ोर्स के लड़ाकू विमानों को दुनिया के सबसे अहम इलाक़ों में उड़ान भरने की अनुमति दी और साथ ही अमरीकी सैन्य साजो-सामान के लिए एक मुनाफ़े वाला बाज़ार भी मुहैया कराया.</p><p>ईरान के साथ मुक़ाबला करने में भी अमरीका ने सऊदी का खुलकर साथ दिया. ऐसे में राजनयिकों के लिए यह बात कोई रहस्य नहीं रह जाती है कि कनाडा के अपमान में अमरीका चुप क्यों रहा.</p><p>सऊदी में अमरीका के राजदूत रहे चैसा फ़्रीमैन ने न्यूज़वीक से कहा है, ”मानवाधिकार और मूल्यों की अमरीका-सऊदी संबंधों में कोई भूमिका नहीं रही है. शुरू से ही दोनों देशों के संबंध पारस्परिक राष्ट्र हितों से संचालित होते रहे हैं.”</p><p>अमरीका और सऊदी के रिश्तों की बुनियाद 1945 में वेलेंटाइन डे को रखी गई. इसी दिन अमरीकी राष्ट्रपति फ़्रैंकलीन डी रूज़वेल्ट और सऊदी अरब के संस्थापक किंग अब्दुलअज़ीज़ इब्न साऊद की मुलाक़ात स्वेज़ नहर में अमरीकी नेवी के जहाज में हुई थी.</p><p>इसी मुलाक़ात में किंग अब्दुलअज़ीज़ अमरीका को सऊदी का तेल सस्ते में देने पर सहमत हुए थे. इसके बदले में रूज़वेल्ट ने किंग को सऊदी को बाहरी दुश्मनों से बचाने का संकल्प लिया था.</p><p>वेलेंटाइन डे को दोनों देशों के बीच पनपा यह इश्क छह इसराइली-अरब युद्ध झेल चुका है जबकि दोनों अलग-अलग खेमे में खड़े थे. 1973 के अरब तेल संकट में भी दोनों देशों के इश्क पर आंच नहीं आई.</p><p>तेल के बदले सुरक्षा का समीकरण दोनों के बीच इस क़दर मज़बूत है कि उस पर 9/11 के हमलों का भी असर नहीं पड़ा जबकि विमान हाइजैक करने वाले ज़्यादातर लोग सऊदी अरब के नागरिक थे.</p> <ul> <li>यह भी पढ़ें | <a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47787513?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सऊदी की तेल कंपनी आरामको ने तोड़े सारे रिकॉर्ड</a></li> </ul><figure> <img alt="सऊदी अरब अमरीका संबंध" src="https://c.files.bbci.co.uk/16E8A/production/_107543839_gettyimages-51636416.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>हर मुश्किल वक़्त में भी बना रहा दोनों का ‘प्यार'</h1><p>अमरीका ने 2003 में इराक़ पर हमला किया तो सऊदी को पता था कि सद्दाम हुसैन की सत्ता ख़त्म होने से ईरान मज़बूत होगा, लेकिन उस दौर की आंच से भी दोनों के संबंधों में बिखराव नहीं आया.</p><p>1991 में फ़ारस की खाड़ी में युद्ध छिड़ा तो अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने रूज़वेल्ट के समझौते का सम्मान करते हुए सऊदी की इराक़ी सेना से रक्षा की थी.</p><p>1945 में रिश्तों की जो बुनियाद पड़ी वो बेशक मज़बूती से आगे बढ़ी, लेकिन सऊदी में संपूर्ण राजशाही और उसके सामाजिक-धार्मिक नियम, जैसे- अपराधियों के सिर कलम, पश्चिम के लोकतांत्रिक मूल्यों के ख़िलाफ़ हैं. अमरीका कई बार इन चीज़ों के लेकर असहज हुआ है.</p><p>73 साल के संबंधों में ऐसे केवल दो मौक़े आए हैं जब अमरीका और सऊदी में तनाव की स्थिति बनी.</p><p>ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन और ‘किंग्स एंड प्रेसिडेंट्स: सऊदी अरबिया एंड द यूनाइटेड स्टेट्स सिंस एफ़डीआर’ के लेखक राइडेल ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा है, ”1962 में राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी को तब के क्राउन प्रिंस फ़ैसल को दास प्रथा को ख़त्म करने के लिए मनाना पड़ा था. दूसरा मौक़ा तब आया जब 2015 में राष्ट्रपति बराक ओबामा को किंग सलमान को जेल में बंद राइफ़ बदावी को सार्वजनिक रूप से शारीरिक सज़ा देने से रोकने के लिए मनाना पड़ा था.&quot;</p><p>&quot;बदावी को दस सालों की क़ैद और इस्लाम को अपमानित करने के मामले में एक हज़ार कोड़े मारने की सज़ा मिली है. उन्हें ये सज़ा एक ब्लॉग लिखने के कारण मिली है. 50 कोड़े बदावी को पहले ही लगाए जा चुके हैं.”</p><p>जिमी कार्टर को अमरीका का इस मामले में पहला राष्ट्रपति माना जाता है जिन्होंने विदेश नीति में मानवाधिकार को शीर्ष पर रखा. 1977 से अमरीकी विदेश मंत्रालय ने दुनिया के देशों की मानवाधिकारों पर वार्षिक रिपोर्ट बनानी शुरू की थी. राइडेल का कहना है कि न तो कार्टर ने और न ही बाक़ी राष्ट्रपतियों ने कभी सऊदी पर इस तरह की रिपोर्ट बनाई.</p><p>क्राउन प्रिंस सलमान के आने के बाद से सऊदी में बड़ी संख्या में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली महिलाओं और वक़ीलों को गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया गया और राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने पूर्ववर्तियों का ही रुख़ अख़्तियार किया.</p><p>यहां तक कि सऊदी के जाने-माने पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की तुर्की स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई और सऊदी ने इस हत्या को कबूल भी किया, फिर भी अमरीका को ग़ुस्सा नहीं आ रहा.</p><p>न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़ ट्रंप ने कहा, ”मैं नहीं चाहूंगा सऊदी से 110 अरब डॉलर का सौदा रद्द कर दूं. यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है. इसे रूस और चीन दोनों लपकने के लिए तैयार हैं.”</p> <ul> <li>यह भी पढ़ें | <a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47281375?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सऊदी अरब से भारत की सच्ची दोस्ती में रुकावटें </a></li> </ul><figure> <img alt="सऊदी अरब अमरीका संबंध" src="https://c.files.bbci.co.uk/2804/production/_107544201_gettyimages-882963630.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>’मैं भाषण देने नहीं आया हूं'</h1><p>ट्रंप ने अपने इस बयान में पिछले साल दोनों देशों के बीच हुए रक्षा सौदों का हवाला दिया है. ट्रंप का कहना है इस सौदे से अमरीकी नागरिकों को नौकरी मिलेगी.</p><p>ट्रंप ने साफ़ कर दिया है कि &quot;उनके लिए फ़ायदे के आर्थिक संबंध मायने रखते हैं न कि मानवाधिकार.&quot; मई 2017 में ट्रंप ने पहला विदेशी दौरा के लिए सऊदी अरब को चुना. इससे पहले के राष्ट्रपति पहले विदेशी दौरे के तौर पर पड़ोसी कनाडा या मेक्सिको को चुनते थे.</p><p>ट्रंप अमरीका के पहले राष्ट्रपति बने जिन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनके लिए राजनयिक संबंधों में मानवाधिकारों की कोई जगह नहीं है. अपने सऊदी दौरे पर ट्रंप ने कहा था, ”मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं. मैं यहां इसलिए नहीं आया हूं कि आपको बताऊं कि कैसे रहना है, क्या करना है और कैसे अपने अराध्य की पूजा करनी है.”</p><p>पिछले तीन सालों में हाउस ऑफ साऊद और व्हाइट हाउस में क़रीबी और बढ़ी है. ट्रंप के दामाद जैरेड कशनर और सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान में गहरी दोस्ती है. दोनों के बीच ये संबंध अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पनपा था और 2016 में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भी जारी रहा.</p> <ul> <li>यह भी पढ़ें | <a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47299592?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत आए सऊदी प्रिंस को एयरपोर्ट लेने पहुंचे मोदी</a></li> </ul><figure> <img alt="ओबामा" src="https://c.files.bbci.co.uk/C444/production/_107544205_gettyimages-525631744.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>ओबामा की थी अलग नीति</h1><p>सऊदी ईरान के साथ ओबामा के परमाणु समझौते का विरोध कर रहा था, इसलिए वो चाहता था कि ट्रंप चुनाव जीते क्योंकि ट्रंप अपने चुनावी अभियानों में इस समझौते के तोड़ने की बात कर रहे थे.</p><p>एमबीएस ईरानी महत्वाकांक्षा को दबाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. जनवरी 2015 में एमबीएस को सऊदी का रक्षा मंत्री बना दिया गया. रक्षा मंत्री बनते ही एमबीएस ने यमन में ईरान समर्थित विद्रोहियों के ख़िलाफ़ हमला बोल दिया.</p><p>ओबामा एमबीएस के इस हमले से सहमत नहीं थे और वो हथियारों की आपूर्ति को लेकर भी अनिच्छुक बताए जाते हैं. एमबीएस ने जब सऊदी की अर्थव्यवस्था की निर्भरता तेल से कम करने, विदेशी निवेश के लिए खोलने और सामाजिक सुधारों जैसी बातें कहीं तो पश्चिम को लगा कि वो क्रांतिकारी शासक हैं. एमबीएस ने महिलाओं से जुड़े कई सुधार किए. सऊदी में महिलाएं अब सड़क पर बिना मुंह ढके चल सकती है, रंगीन बुर्क़ा पहन सकती हैं और गाड़ी भी चला सकती हैं.</p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48692273?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जमाल ख़ाशोगी केस: ‘सऊदी प्रिंस के ख़िलाफ़ हो जांच'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48412043?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">आख़िर ईरान का कसूर क्या है</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47962016?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सऊदी अरब में दो भारतीयों का सिर कलम </a></li> </ul><hr /><h1>ट्रंप को क्यों आता है इतना प्यार</h1><p>सऊदी पर ट्रंप पश्चिम के किसी भी देश की तुलना में सबसे ज़्यादा निसार हुए. एमबीएस ने देश के भीतर और बाहर अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ जैसी क्रूरता बरती उसे लेकर वो ख़ामोश रहे. ईरान से क़रीबी का आरोप लगाकर सऊदी ने क़तर के ख़िलाफ़ नाकाबंदी कर दी.</p><p>लेबनान के सुन्नी प्रधानमंत्री साद हरीरी को पिछले साल सऊदी में हिरासत में ले लिया गया और उन्हें ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह के समर्थन के आरोप में इस्तीफ़ा देने पर मज़बूर किया गया.</p><p>एमबीएस ने देश के भीतर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में सैकड़ों धनी कारोबारियों को मनमानी तरीक़े जेल में डालना शुरू किया जिसमें हाई-प्रोफ़ाइल दर्जनों प्रिंसों को भी गिरफ़्तार किया गया.</p><p>कहा जा रहा कि सितंबर तक एमबीएस ने 2000 के क़रीब लोगों को राजनीतिक बंदी बनाया है. इन सारे वाक़यों पर ट्रंप चुप रहे. कई विश्लेषकों का मानना है कि अमरीका मध्य-पूर्व में किसी युद्ध में नहीं उलझना चाहता है क्योंकि उसके पास इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान का अनुभव ठीक नहीं है.</p><figure> <img alt="सऊदी अरब अमरीका संबंध" src="https://c.files.bbci.co.uk/11264/production/_107544207_gettyimages-1151909552.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>अमरीका के हित भी दांव पर</h1><p>सऊदी अरब की आक्रामकता से मध्य-पूर्व में अमरीका के हित भी प्रभावित हो रहे हैं. यमन में सऊदी के हवाई हमले से आम नागरिक और बच्चे मारे जा रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि सऊदी अरब यमन में अमरीकी हथियारों के दम पर ही लड़ रहा है. दूसरी तरफ़ सऊदी ने क़तर पर नाकाबंदी लगाकर भी अमरीका को असहज कर दिया है.</p><p>मध्य-पूर्व में क़तर में अमरीकी एयर फ़ोर्स का सबसे बड़ा बेस है. सऊदी के इस क़दम से गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल की एकता भी ध्वस्त हो गई है. इसमें ख़ाड़ी के छह देश हैं. ऊर्जा ज़रूरतों को लेकर भी सऊदी और अमरीका की दोस्ती से दुनिया की परेशानी बढ़ रही है.</p><p>अमरीकी अनुरोध पर सऊदी तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर लंबे समय से सहमत रहा है, लेकिन शर्त यह होती है कि पश्चिम गैसोलीन की क़ीमत ज़्यादा दे. अगर सऊदी को पश्चिम के देशों से ऊंची क़ीमत नहीं मिलती है तो ऊर्जा संकट का दायरा बढ़ सकता है. दूसरी तरफ़ अमरीका ने ईरान से तेल आयात करने वाले देशों को रोक दिया है.</p><p>अमरीकी सैन्य हार्डवेयर के लिए सऊदी अरब सबसे भरोसेमंद बाज़ार है. केवल ओबामा के कार्यकाल के दौरान ही सऊदी ने 100 अरब डॉलर के हथियारों का सौदा किया था.</p><p>ट्रंप ने कहा है कि वो चाहते हैं कि क्राउन प्रिंस 110 अरब डॉलर का एक और हथियार सौदा करें जिससे ईरान के ख़िलाफ़ मज़बूती से सामना किया जा सके. जब ओबामा ने ईरान के साथ परमाणु समझौता किया तो सऊदी ने भी हथियारों पर अमरीकी निर्भरता कम करते हुए ब्रिटेन, रूस, चीन, फ़िनलैंड और तुर्की की तरफ़ रुख़ किया.</p><figure> <img alt="सऊदी अरब" src="https://c.files.bbci.co.uk/9334/production/_107548673_gettyimages-1127091453.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>न्यूज़वीक से सऊदी अरब के एक डिप्लोमैट ने कहा है कि पिछले साल ट्रंप ने रियाद में 110 अरब डॉलर के हथियारों के सौदे की सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी, लेकिन सच यह है कि इस सौदे पर अब तक हस्ताक्षर तक नहीं हुआ है.</p><p>अगर क्राउन प्रिंस सलमान अमरीका से हथियार ख़रीदना भी चाहते हैं तो उनके हथियार ख़रीदने पर अमरीका के भीतर ही ख़ूब सवाल उठ रहे हैं. इसी साल 9 अगस्त को सऊदी के हवाई हमले में यमन में एक स्कूल बस चपेट में आ गई थी. इसमें 40 बच्चे मारे गए थे. अब अमरीका पर भी सवाल उठ रहा है कि वो सऊदी को यमन की लड़ाई में मदद क्यों कर रहा है. अमरीकी कांग्रेस में ट्रंप प्रशासन से कड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. हाल ही में अमरीकी कांग्रेस के सांसदों ने सऊदी के दो अरब के हथियार सौदे को रोक दिया था.</p><p>आने वाले वक़्त में अमरीकी नीतियों को बाक़ी अरब वर्ल्ड और मुस्लिम देशों में सऊदी अरब के पास जो बेचने की क्षमता थी वो कमज़ोर पड़ सकती है. सऊदी में अमरीका के राजदूत रहे चैसा फ़्रीमैन का कहना है, ”इसकी वजह यह है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध की जो विरासत है, उससे दोनों देशों की साख कमज़ोर हुई है. ये वो वक़्त था जब सवा अरब मुस्लिमों के बीच सऊदी अरब की छवि मक्का-मदीना के कारण एक अभिभावक जैसी थी, लेकिन बाद में ऐसा संदेश गया कि वो अमरीका के वक़ील की तरह काम कर रहा है.”</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें