27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोशल: छोटे कपड़ों पर कमेंट को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा

<p>सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला का कुछ लड़कियों के साथ झगड़ा हो रहा है. </p><p>एक यूज़र शिवानी गुप्ता ने ये वीडियो अपने फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया है. शिवानी का आरोप है कि रेस्टोरेंट में एक महिला ने उनके कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए कुछ लड़कों को उनका […]

<p>सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला का कुछ लड़कियों के साथ झगड़ा हो रहा है. </p><p>एक यूज़र शिवानी गुप्ता ने ये वीडियो अपने फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया है. शिवानी का आरोप है कि रेस्टोरेंट में एक महिला ने उनके कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए कुछ लड़कों को उनका रेप करने के लिए कहा. </p><p>उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ”आज मुझे और मेरे दोस्तों को एक रेस्टोरेंट में एक महिला ने प्रताड़ित किया क्योंकि मैंने छोटे कपड़े पहने थे. </p><p>वीडियो में दिख रही अधेड़ उम्र की महिला ने रेस्टोरेंट में सात लड़कों को मेरा रेप करने के लिए कहा क्योंकि उनके मुताबिक़ छोटे कपड़ों के कारण हमारे साथ ऐसा ही होना चाहिए.” </p><p>पूरा वीडियो लगभग 9 मिनट का है. </p><p>पोस्ट में आगे लिखा है, ”उनकी रुढ़िवादी मानसिकता का विरोध करने के लिए, अपने सहकर्मियों के सहयोग से हम उन्हें पास के एक शॉपिंग सेंटर में ले गए. हमने उन्हें माफ़ी मांगने का मौक़ा दिया. लेकिन साफ़ है कि कोई फ़ायदा नहीं हुआ. उन पर कोई असर नहीं पड़ा. यहां तक कि वहां मौजूद एक अन्य महिला ने भी मामले को जानकर उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहा था.”</p><p>ये मामला दिल्ली के नज़दीक गुरुग्राम का है. वीडियो में दिख रहा है की एक शॉपिंग सेंटर में मौजूद महिलाओं के बीच तीखी बहस हो रही है और जिस महिला पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पुलिस बुलाने के लिए कह रही हैं. </p><p>वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का वीडियो बनाया जा रहा है और एक लड़की उनसे माफी मांगने के लिए कह रही हैं. साथ ही माफ़ी ना मांगने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रही हैं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48061631?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">सेना में पहली बार महिला सैनिकों की भर्ती </a></li> </ul><p><a href="https://www.facebook.com/shivani.gupta.31/videos/10156696568474934/?__tn__=%2CdC-R-R&amp;eid=ARDrPUupttXT-gQeZBQzwnJ1VJZFwjo29P5qs2xexdswpt3LUKD_e_E-SmXRnbx4FQx-slw6nz5X3nTp&amp;hc_ref=ARRjQOzniWB4PLInVyvlyL8dVJQDUzb9WGTPlmqJab-aI6CqOjeeC5p6RtkndKpdSTI&amp;fref=nf">https://www.facebook.com/shivani.gupta.31/videos/10156696568474934/?__tn__=%2CdC-R-R&amp;eid=ARDrPUupttXT-gQeZBQzwnJ1VJZFwjo29P5qs2xexdswpt3LUKD_e_E-SmXRnbx4FQx-slw6nz5X3nTp&amp;hc_ref=ARRjQOzniWB4PLInVyvlyL8dVJQDUzb9WGTPlmqJab-aI6CqOjeeC5p6RtkndKpdSTI&amp;fref=nf</a></p><p>वीडियो में दो महिलाओं के बीच बात हो रही है. तभी जिस महिला का वीडियो बनाया जा रहा है वो कहती हैं, ”अभी मैं आपसे बात नहीं करना चाहती.” </p><p>इतने में एक लड़की कहती है, ”एक औरत होते हुए आपने ये घटिया बात कही कि एक ही कमरे में मौजूद लड़के एक लड़की का रेप करें.” </p><p>इस पर वो महिला ‘राइट’ कहकर मुस्कुराते हुए निकल जाती है. </p><p>फिर एक दूसरी लड़की बोलने लगती है, ”अब आगे क्या. मेरे कपड़ों की लंबाई को लेकर आपका लेक्चर कहां गया. मेरा रेप हो जाना चाहिए, आपने यही बोला था ना.”</p><p>तभी महिला शॉपिंग सेंटर के स्टाफ़ को पुलिस बुलाने के लिए कहने लगती हैं.</p><p>फिर वही लड़की कहती है, ”आपको पता होना चाहिए कि मैं सबूत के तौर पर रेस्टोरेंट से फ़ुटेज लेने जा रही हूं. आपको अभी माफ़ी मांगनी होगी. आप अभी माफ़ी मांगें… अगर आप माफ़ी नहीं मांगेंगी तो मैं आपकी ज़िंदगी नर्क कर दूंगी. आपका वीडियो वायरल कर दूंगी.” लेकिन, महिला माफ़ी मांगने से इनकार कर देती हैं और वहां से जाने के लिए कहती हैं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-48036872?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">27 साल बाद कोमा से निकली मां, लिया बेटे का नाम</a></li> </ul><p>इसके बाद बहस और बढ़ती है. शॉपिंग सेंटर का स्टाफ़ मामले को सुलझाने की कोशिश करता है. तभी एक अन्य महिला अपनी बात रखने लगती हैं. </p><p>वह कहती हैं, ”मेरी भी दो बेटियां हैं और मुझे इस बात का कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वो और मैं क्या पहनते हैं. आपको किसी के कपड़ों पर कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. आपको उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए.”</p><p>इसके बाद भी बहस चलती रहती है और लड़कियां शॉपिंग सेंटर के बाहर जाकर बात करने के लिए कहती हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चिल्लाने लगते हैं. </p><p>वीडियो के आख़िर में दिख रहा है कि महिला कह रही हैं, ”हेलो गाइज़, ये महिलाएं सभी का ध्यान खींचने के लिए छोटे से छोटे कपड़े पहनना चाहती हैं. कितनी अच्छी बात है. सभी महिलाओं को रेप होने के लिए छोटे कपड़े पहनने चाहिए या नग्न रहना चाहिए. अगर आप इनके माता-पिता हैं तो इन लड़कियों को काबू में करें, इनके व्यवहार के लिए, इनके कपड़ों के लिए और तमीज़ सिखाएं.” </p><p>इसके बाद लड़कियां उस महिला को कहती हैं कि आंटी आपका कुर्ता भी बहुत टाइट है तो कहीं आपके साथ भी कुछ न हो जाए. इसके बाद भी बहस ख़त्म नहीं होती. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47763969?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">ब्रेन डेड महिला बनी मां</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48063643?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">ट्रांसजेंडर भी हो सकती है ‘हिंदू दुल्हन'</a></li> </ul><h1>वीडियो पर आए सैकड़ों कमेंट </h1><p>शिवानी गुप्ता का पोस्ट 20 हजार से ज़्यादा शेयर हुआ है और कई लोगों ने इस पर कमेंट किया है. अधिकतर लोग शिवानी का समर्थन कर रहे हैं लेकिन कुछ को वीडियो पोस्ट करने पर आपत्ति है. </p><p>यूज़र शीतल युवराज सिंह परहार ने कमेंट किया है, ”महिला की मानसिकता देख कर बहुत दुख हुआ. साथ ही ये दिखाता है कि कैसे परिपक्व लोग कभी अपनी परिपक्वता खो देते हैं.” </p><p>यूज़र लॉरा लोपामुद्रा मिश्रा का कमेंट है, ”कैसी घटिया महिला है. इसी तरह के लोग चीज़ों को बदतर बनाते हैं. इसे आगे ले जाओ और पुलिस में शिकायत करें. महिलाएं साड़ी में हों या बु्र्के में उनका रेप हो सकता है. लेकिन, ऐसे लोगों के लिए कपड़े समस्या हैं.”</p><p>एक अन्य यूज़र भरत असानी ने सवाल पूछा है, ”लोगों को ये ज्ञान कैसे मिलता है कि किस लंबाई के कपड़े के कारण रेप होता है? क्या ज़्यादातर रेपिस्ट ने इस बात को स्वीकार किया है? ऐसा लगता है कि जैसे हम भारतीयों ने बिना ये सोचे कि दूसरों पर क्या असर होगा, जो दिमाग़ में आए वो बोल देने की आदत बना ली है.”</p><p>वहीं, एक यूज़र बानी मैगॉन ने वीडियो पोस्ट करने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है, ”उन्होंने जो किया वो ग़लत था लेकिन आपको उनकी सहमति के बिना ये वीडियो पोस्ट करने का अधिकार नहीं है. ये उनका नज़रिया है लेकिन उनका चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाकर आपकी कोई मदद नहीं होगी.”</p><p>हालांकि, इस कमेंट का लोगों ने जवाब देते हुए लिखा है कि उन्हें लड़कों से लड़कियों को रेप करने के लिए कहने का कोई अधिकार नहीं था. ये अपराध है. </p><p>इसी पोस्ट पर यशस्वनी बासु का कमेंट है, ”उससे सवाल पूछकर बहुत अच्छा किया. यह देखना बहुत हिम्मत देता है कि ऐसी रुढ़िवादी बातों के विरोध में कई आवाज़ें उठीं. लेकिन मुझे वाकई लगता है कि ऐसा सोचने वालीं वो अकेली नहीं हैं. ऐसी सोच से हमारा कई बार सामना होता है.”</p><p>इस वीडियो में दोनों पक्ष की महिलाएं बार-बार पुलिस को बुलाने की बात कह रही हैं लेकिन जब बीबीसी हिंदी ने गुरुग्राम के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे किसी मामले की शिकायत नहीं आई है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें