27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बारुण में युवक की मौत, थाने पर पथराव, की आगजनी

बारुण (औरंगाबाद) : औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत पर उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव करने के साथ एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग भी की, लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद […]

बारुण (औरंगाबाद) : औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत पर उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव करने के साथ एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग भी की, लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद औरंगाबाद से गयी क्यूआरटी के जवानों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.

इस दौरान करीब दो घंटे तक बारुण बाजार रणभूमि में बदला रहा. जानकारी के अनुसार, बारुण थाना क्षेत्र के नीम टोला निवासी गौतम कुमार की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी. बारुण पुलिस शव को लेकर थाना पर पहुंची, तभी भीड़ भी पीछे से थाने पहुंच गयी. इसके बाद भीड़ ने शव को वाहन से उतार लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग

हादसे में युवक…
कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया. इस पर लोग और आक्रोशित हो गये और थाना के बाहर लगे एक ट्रक में आग लगा दी. देखते ही देखते आक्रोशितों ने कई गाड़ियों को फूंक दिया. इसके बाद थाना परिसर में भी भीड़ घुस गयी और पुलिस की चेतावनी के बावजूद यहां लगे वाहनों को आग लगा दी. एक दर्जन से अधिक वाहन कुछ ही मिनटों में फूंक दिये गये. इसमें ट्रक, ट्रैक्टर, बाइक और शराब मामले में जब्त किये गये कई वाहन शामिल हैं.
इसकी तत्काल सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी, जिसके बाद औरंगाबाद से क्यूआरटी के जवानों को रवाना किया गया. क्यूआरटी के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचते ही भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस दौरान दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना मिलते ही एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी बारुण पहुंच गये. फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
इधर, पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि उग्र भीड़ द्वारा वाहनों में आग लगा दिये जाने व थाने पर लगातार किये जा रहे पथराव को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, थाने पर हमला करनेवाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. किसी भी व्यक्ति को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
औरंगाबाद के बारुण में ट्रैक्टर ने युवक को कुचला
आक्रोशित लोगों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंका
मामले में 31 लोग गिरफ्तार, छापेमारी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें