32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आसनसोल : अपेक्षा के अनुरूप प्रश्न, परीक्षार्थियों के चेहरे खिले, पहले दिन जिले में 32,235 परीक्षार्थी हुए शामिल, 559 रहे अनुपस्थित

आसनसोल : पश्चिम बंद मध्य शिक्षा परिषद संचालित माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कुल 559 परीक्षार्थी प्रथम दिन अनुपस्थित थे. जिला में कुल 32,235 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम भाषा हिंदी, बांग्ला और उर्दू भाषा की परीक्षा हुई. बाराबनी प्रखण्ड में स्थित बलियापुर हाई स्कूल केंद्र में पांचगछिया हिंदी हाई […]

आसनसोल : पश्चिम बंद मध्य शिक्षा परिषद संचालित माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कुल 559 परीक्षार्थी प्रथम दिन अनुपस्थित थे. जिला में कुल 32,235 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम भाषा हिंदी, बांग्ला और उर्दू भाषा की परीक्षा हुई.

बाराबनी प्रखण्ड में स्थित बलियापुर हाई स्कूल केंद्र में पांचगछिया हिंदी हाई स्कूल का छात्र राजेश नोनिया परीक्षा के बाद स्कूल में ही अस्वस्थ हो गया उसे स्थानीय केलेजोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया. रानीगंज प्रखण्ड अंतर्गत बोगरा विवेकानंद मिशन केंद्र में परीक्षा के दौरान जेके नगर हाई स्कूल की छात्रा नंदिनी नोनिया अस्वस्थ्य हो गयी.
तत्काल चिकित्सकों की टीम केंद्र में पहुंच कर उसका उपचार किया. स्वस्थ होने के बाद उसने परीक्षा दी. उसके आधा घंटा का समय इसमें बर्बाद हो गया. परीक्षा के जिला कोऑर्डिनेटर दिवेन्दु साहा ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर ही उसने परीक्षा पूरी की. अतिरिक्त समय देने का प्रावधान नहीं था. जिला के दुर्गापुर महकमा में कुल 13,376 छात्रों ने परीक्षा दी. यहां 199 छात्र अनुपस्थित थे. आसनसोल महकमा में 18,889 छात्र परीक्षा दी. 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.
अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मंडल ने कहा कि जिले में माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण थी. सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती थी. सभी केंद्रों पर सरकारी अधिकारी वेन्यू प्रभारी के रूप में थे. परीक्षा के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहे है.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने मंगलवार की सुबह बर्नपुर ब्यायज हाई स्कूल में जाकर माध्यमिक परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को फूल और पेन देकर शुभकामनाएं दी. एसीपी(वेस्ट) एस चंद, हीरापुर के सीआई एस दास, हीरापुर थाना प्रभारी एसएस ठाकुर, अवर निरीक्षक गौतम सरकार आदि उपस्थित थे. हीरापुर थाना पुलिस ने सुभाष पल्ली विद्या निकेतन व अन्य परीक्षा केंद्रों में भी माध्यमिक परीक्षार्थियों को फूल और पेन देकर शुभकामनाएं दी.
आसनसोल नार्थ थाना के प्रभारी शांतुनु अधिकारी ने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए छात्रों को फूल और कलम देकर शुभकामनाएं दी.
सुबह से ही ट्रॉफिक पुलिस ने पूरे जिले में चुस्त व्यवस्था कर रखी थी. वाहनों का आवागमन सामान्य था. अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी. परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, चिकित्सा, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी. हर केंद्र पर पुलिसकर्मी तैनात थे. केंद्र की दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही इलाके के सभी जेरॉक्स दुकानें बंद करा दी गई थी. परीक्षार्थियों ने आधे धंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया. 15 मिनट पहले उन्हें प्रश्न पत्र दिये गये.
मातृभाषा की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थी काफी सहज थे. परीक्षा देने के बाद अधिकांश के चेहरे प्रफुल्लित थे. उन्होंने कहा कि प्रश्न-पत्र अपेक्षा के अनुरूप थे. सभी प्रश्नों को उत्तर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई. उनकी खुशी देख कर उनके गार्जियन भी काफी आश्वस्त दिखे.
बराकर में दो केंद्रों में 430 परीक्षार्थी शामिल
बराकर. माध्यमिक परीक्षा का पहला दिन बराकर में शांतिपूर्ण रहा. बेगुनिया हाई स्कूल तथा श्रीमती जरवादेवी बालिका विद्यालय में परीक्षा केंद्र थे. बेगुनिया हाई स्कूल में बराकर मदर मेरी स्कूल, आदर्श विद्यालय (बराकर), डिसरगढ़ एसी स्कूल, मोर्निंग हाई स्कूल (सोदपुर) के कुल 195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. श्रीमती जरावादेवी बालिका विद्यालय में श्री मारवाड़ी विद्यालय (बराकर) एवं कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय के 235 परीक्षार्थी शामिल हुए. चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पेयजल की सुविधा थी.
हीरापुर सर्किल में 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित
आसनसोल सर्किल (वन) तथा हीरापुर सर्किल में परीक्षा शांतिपूर्ण रही. आसनसोल सर्किल वन का मुख्य केन्द्र चेलीडंगाल हाई स्कूल (एचएस) के अंतर्गत तीन उपकेन्द्र संत जोसेफ हाई स्कूल, संत मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल (एचएस), मणीमाला गर्ल्स हाई स्कूल है.
हीरापुर सर्किल में मुख्य केन्द्र बारी विद्यालय हाई स्कूल (एचएस) के अंतर्गत महात्मा गांधी हाई स्कूल (एचएस), बर्नपुर व्यॉयज हाई स्कूल (एचएस), मिठानी हाई स्कूल (एचएस), सुभाषपल्ली विद्यानिकेतन (एचएस), रहमतनगर (एचएस), सांताडंगाल हाई स्कूल (एचएस) उपकेन्द्र शामिल है. हीरापुर सर्किल में परीक्षार्थीयो की उपस्थिति 2332 तथा अनुपस्थिति 29 थी. केंद्र के आसपास की जेरॉक्स दुकानों परीक्षा के दौरान बंद थी. सभी परीक्षा केन्द्र में एम्बुलेंस तथा पेयजल की व्यवस्था थी.
परीक्षार्थियों को कलम, फूल देकर शुभकामनाएं
नितुरिया. माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन नितुरिया प्रखंड के भामुरिया पंचायत प्रधान सुमित्रा बाउरी ने परीक्षा केंद्र के समक्ष मंगलवार को सभी परीक्षार्थियों को कलम तथा पेयजल की बोतल दी. फूल देकर सफलता की शुभकामनाएं दी. केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है. इलाके की ज़ेरॉक्स दुकानों को परीक्षा काल के समय बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
भामुरिया स्थित शशिमुखी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 325 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. महानंद गंताईत, अतनु चक्रवर्ती, उत्तम बाउरी, सुशांत मंडल, अख्तर हुसैन आदि उपस्थित थे. जयपुर थाना पुलिस ने भी सभी परीक्षार्थियों को कलम और फूल देकर शुभकामनाएं दी.
रात 11 बजे तक बजता रहा लाउड स्पीकर
आसनसोल. आसनसोल रासडांगा सुमतपल्ली में सोमवार की देर शाम लाउडस्पीकर बजने के कारण इलाके के माध्यमिक के परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. रासडांगा क्लब में सांस्कृतिक कार्यकम के दौरान तेज साउंड में रात 11 बजे तक लाउड स्पीकर बजने से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. आसनसोल साउथ थाने के फोन कर इसकी शिकायत की गई. पुलिस अधिकारियों ने क्लब संचालकों को लाउड स्पीकर बंद करने निर्देश दिया.
दो घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी कुल्टी में
कुल्टी. माध्यमिक परीक्षा में कुल्टी ब्यायज हाई स्कूल तथा कुल्टी गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बने. परीक्षार्थी सुबह 9:30 बजे ही परीक्षा केंद्र पर जमा होने लगे. अभिभावक भी मौजूद थे. 11:30 बजे केंद्र का गेट खुलने के बाद परीक्षार्थी अंदर घुसे. हिंदी, बांग्ला तथा उर्दू प्रथम विषय का परीक्षा शांतिपूर्ण रही. पुलिस परीक्षा केंद्रों के आसपास मुस्तैद थी.
कड़ी सुरक्षा में नितुरिया में पहुंचा प्रश्न पत्र
नितुरिया. नितुरिया थाना पुलिस कड़ी सुरक्षा में प्रश्न पत्र थाना परिसर से परीक्षा केंद्र तक ले गई. परीक्षार्थियों के वाहनों की आवाजाही के लिए पुरुलिया बराकर सड़क पर यातायात को नियंत्रित किया गया. सिविक और पुलिस बल अलग-अलग तैनात रहे. परबेलिया बाज़ार, भामुरिया मोड़, सरबरी मोड़ और गोबाग मोड़ के पास ट्रैफिक व्यवस्था चौकस थी. नितुरिया थाना क्षेत्र में कुल तीन परीक्षा केंद्र – पारबेलिया कोलियरी हाई स्कूल (292 परीक्षार्थी) , रानीपुर कोलियरी हाई स्कूल (कुल 425 परीक्षार्थी) तथा भामूरिया शशिमुखी हायर सेकेंडरी स्कूल (कुल 321 परीक्षार्थी) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें