28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए घंटों जाम

रेलपार इलाके से तीन दिनों से लापता लड़की का शव सोमवार की सुबह बरामद हुआ. प्रथमदृष्टया उसकी हत्या दो दिन पहले की कर दी गयी है. शिनाख्त छिपाने के लिए चेहरे को कुचल दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी. घटना से इलाके में सनसनी है. आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत जहांगीरी […]

रेलपार इलाके से तीन दिनों से लापता लड़की का शव सोमवार की सुबह बरामद हुआ. प्रथमदृष्टया उसकी हत्या दो दिन पहले की कर दी गयी है. शिनाख्त छिपाने के लिए चेहरे को कुचल दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी. घटना से इलाके में सनसनी है.
आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला बादल चौक से विगत तीन दिनों से लापता सना परवीन (09) का क्षत-विक्षत शव सोमवार की सुबह आठ बजे शताब्दी पार्क के पीछे रेल लाईन से सटी झाड़ियों से बरामद हुआ. चेहरे तथा शरीर पर गहरे चोट के निशान थे.
शव को उसके मामा लाड़ला और उसके साथी ने गुड्स यार्ड के निकट रख दिया. आरपीएफ अधिकारियों ने जब शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो परिजनों तथा निवासियों ने विरोध किया. उनका आरोप था कि शव की जानकारी आरपीएफ को क्यों नहीं थी? बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर तथा पार्षद नसीम अंसारी की मध्यस्थता के बाद सभी शांत हुए.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहां से लौटने के क्रम में मुसद्दी मोहल्ला मोड़ के पास शव रख कर सड़क जाम कर दिया गया. इसके कारण रेलपार को शहर से जोड़नेवाली सभी सड़कें जाम हो गयी. दो घंटों के बाद मंत्री मलय घटक ने पीड़ित परिवार को मुआवजे में दो लाख रूपये देने तथा परिवार के एक सदस्य को कैजुअल की नौकरी देने का आश्वासन दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या के जुड़े साक्ष्य मिले हैं, शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. शव को जहांगीरी मुहल्ला कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी.
सोमवार की सुबह शव बरामद
थाने में शिकायत के बाद भी परिजन उसकी तलाश में लगे रहे. सोमवार की सुबह उसके मामा लाड़ला और उसका साथी शताब्दी पार्क से सटी रेल लाईन के किनारे तलाश शुरू की.
रेल लाइन के किनारे झाड़ियों के बीच गड्ढे के पानी में उन्हें सना का शव दिखा. उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में निवासियों की भीड़ लगने लगी. गड्ढे से शव निकाल कर गुड्स यार्ड के पास रख दिया गया. मृतका के पिता मोहम्मद फिरोज, नाना मोहम्मद इलियास, बोरो चेयरमैन श्री सरवर, पार्षद श्री अंसारी पहुंचे. आरपीएफ आसनसोल वेस्ट पोस्ट के सेकेंड इंस्पेक्टर दिपंकर दे पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की पहल की. आक्रोशित भीड़ ने रोक दिया. उनका कहना था कि हत्या की सूचना आरपीएफ को कैसे नहीं मिली? बोरो चेयरमैन श्री सरवर और पार्षद श्री अंसारी के हस्तक्षेप के बाद भीड़ शांत हुयी तथा शव को पोोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री दे ने कहा कि शव की बरामदगी रेलवे ट्रेक के दक्षिण एक किलोमीटर दूर से हुयी है. वह स्थल आरपीएफ के दायरे में नहीं आता है.
शहर से कट गया रेलपार इलाका
मुसद्दी मोहल्ला मोड़ और सफी मोड़ के पास सड़क जाम करने से रेलपार का पूरा इलाका मुख्य शहर से कट सा गया. दोमुंहा पुल के पास से स्टेशन रोड का रास्ता, सफी मोड़ से डीपोपाडा की सड़क, धदका मोड़, सात नंबर प्लेटफॉर्म से फैज-ए-आम मैदान सड़क आदि पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्टेशन रोड़ को जाम देख लोको प्रशिक्षण केंद्र महुआ डंगाल एकमुंहा पुल से आवागमन होने से वह सड़क भी जाम हो गयी. दो घंटों के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुयी.
पुलिस पर जतायी नाराजगी
बोरो चेयरमैन श्री सरवर ने घटना के लिए रेलपार इलाके में पुलिस व प्रशासन के लचर और गैर जिम्मेदाराना रवैये को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय से घटना की शिकायत दर्ज कर जांच-पड़ताल करती तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि घटना के दिन ही परिजनों को पुलिस ने वापस लौटा दिया था. उन्होंने कहा कि जब तक रेलपार में नशेड़ियों को उच्च पदस्थ लोगों का संरक्षण मिलता रहेगा रेलपार में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगना मुमकिन नहीं है.
पोस्टमार्टम के बाद सड़क जाम
पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल से घर लाने के क्रम में स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने शव को सफी मोड़ के पास रख दिया. इसके बाद हत्यारों की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया.
बोरो चेयरमैन श्री सरवर, पार्षद श्री अंसारी, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू तृणमूल के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजूमदार, एसआई मोहम्मद रियाज आदि पहुंचे. श्री सरवर ने फोन पर श्रम एवं विधि मंत्री श्री घटक को घटना से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मंत्री श्री घटक ने मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये मुआवजा और एक कैजुअल नौकरी देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.
क्या है पूरा मामला
लखीसराय (बिहार) निवासी मोहम्मद फिरोज अपनी पत्नी और बेटी सना के साथ विगत छह माह पहले जहांगीरी मोहल्ला ससुराल आये थे. वे यहां जेसीबी मशीन चलाना सीख रहे थे. मृतका के नाना मोहम्मद इलियाज ने बताया कि बीते शनिवार की संध्या पांच बजे सना घर से निकली.
इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों को लगा कि पास में खेल रही होगी. देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन जहांगीरी मोहल्ला टीओपी में गुमशुदगी की शिकायत कराने पहुंंचे. डयूटी ऑफिसर ने 24 घंटों के नियम का प्रावधान बता वापस भेज दिया. रविवार की संध्या आसनसोल नॉर्थ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें