28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बलभद्र, सुभद्रा के साथ जगन्नाथ पहुंचे मौसी घर

आसनसोल / बर्नपुर : इस्कॉन नामहट ने शनिवार को बुधा स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र की रथयात्रा निकाली. श्रम, विधि व न्याय सह पीएचई मंत्री मलय घटक ने प्रधान सेवक के रूप में रथ के सामने झाडू देकर रथयात्रा का उद्घाटन किया. जगन्नाथ भगवान की आरती के बाद अष्टम् […]

आसनसोल / बर्नपुर : इस्कॉन नामहट ने शनिवार को बुधा स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र की रथयात्रा निकाली. श्रम, विधि व न्याय सह पीएचई मंत्री मलय घटक ने प्रधान सेवक के रूप में रथ के सामने झाडू देकर रथयात्रा का उद्घाटन किया.
जगन्नाथ भगवान की आरती के बाद अष्टम् पाठ के साथ गौरचंद दास ने हरी झंडी दिखाकर रथ खींचने का निर्देश दिया. श्री घटक ने एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक के साथ मिलकर रथ को खींच कर रथयात्रा शुरू की. जय जगन्नाथ के नारे के साथ श्रद्धालुओ ने रथयात्रा शुरू की. भगवाल जगन्नाथ भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के साथ अपने मौसी के घर रवाना हुये.
ट्रकों पर म्यूजिकल बैड के साथ कृष्ण भक्ति गानो ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. रथयात्रा एसबी गोराई रोड, मैदाकल मोड, नूरूद्दीन रोड, शनिमंदिर, राहालेन, कॉरपोरेशन मोड, हॉटन रोड, होकर वापस मंदिर परिसर पहुंची. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा को मंदिर में स्थापित करने के बाद रथ को बुधा ग्राउंड परिसर में रख दिया गया.
नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा वं संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद देवाशीष बनर्जी, पार्षद बबीता दास, अरूण शर्मा, जगदीश केडिया, राजेश सिंह, आकाश मुखर्जी, दयानंद निताई दास, इस्कॉन मंदिर सचिव सुशांत दां, अध्यक्ष आशीष सरकार, सुकुमार सरकार आदि उपस्थित थे.
श्री दां ने कहा कि शनिवार को रथयात्रा इस्कॉन मंदिर से निकाली गयी. सात दिनो के लिए भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के साथ मौसी के घर गये है. सात दिनो के बाद वे अपने मौसी के घर से वापस लौट आयेगें.
डिसरगढ़ मंदिर से निकली भव्य रथ यात्रा इलाके में
सांकतोड़िया. वार्ड संख्या 105 अंतर्गत डिसरगढ़ नदी घाट स्थित जगरन्नाथ मंदिर परिसर से शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. उद्घाटन विधायक सह अड्डा के उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने किया. सोदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक मुकेश कुमार जोशी, महाप्रबंधक (प्रशासन) पीके पात्र, प्रबंधक आनंद प्रकाश, प्रधान शिक्षक राजीव लायक, शांति गोपाल मुखर्जी, एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी संजीव दे, पार्षद अभिजीत आचार्या, पार्षद इन्द्राणी आचार्या, अपराजित बनर्जी, प्रदीप चटर्जी, दिनेश हलवाई आदि उपस्थित थे.
बराकर में निकली रथ यात्रा धूमधाम से
बराकर. श्री श्री सीताराम मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शनिवार को निकाली गयी. बराकर एवं आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालू इसमें शामिल हुये. भगवान को रथ पर बिठाने से पहले मोर पंख से बनी झाडू से सड़क की सफाई की गयी. बीसीसीएल के महाप्रबंधक सोमेन बनर्जी ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ पर बिठाया.
बराकर फांड़ी प्रभारी सुदिप्त प्रमाणिक ने मोर के पंख से हवा की. बराकर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दिपक दुधानी, बराकर उत्सव कमेटी के सचिव सुजीत लायक आदि उपस्थित थे. भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गयी.
मेयर जितेन्द्र ने किया रथपूजा का उद्घाटन
कुल्टी. कुल्टी थाना अंतर्गत तीन स्थलों से शनिवार को रथयात्रा निकाली गयी. मोहन सिंह दंगल रथपूजा का उद्घाटन मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद अरुण भंडारी आदि उपस्थित थे. सैकड़ों श्रद्धालू भगवान जगन्नाथ का रथ लेकर रानीतल्ला पहुंचे. रांचीग्राम में प्राचीन रथ पूजा धूमधाम से की गयी. एक पखवाड़े तक चलनेवाला मेला भी लगाया गया. सिमुलग्राम में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गई तथा मेले का भी आयोजन किया गया. देर शाम महाभोग का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें