28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फारबिसगंज में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा प्रारंभ

फारबिसगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हो गया. परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार उत्तर पुस्तिका व ओएमआर शीट पर भी परीक्षार्थियों की तस्वीर की व्यवस्था की गई थी. फारबिसगंज में 14 परीक्षा केंद्रों में प्रथम दिन 11949 […]

फारबिसगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हो गया. परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार उत्तर पुस्तिका व ओएमआर शीट पर भी परीक्षार्थियों की तस्वीर की व्यवस्था की गई थी. फारबिसगंज में 14 परीक्षा केंद्रों में प्रथम दिन 11949 परीक्षार्थियों में 11586 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. 363 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. सब से अधिक दोनों पारियों से 47 परीक्षार्थी बीडीबीकेएस परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित रहे.

फारबिसगंज में 14 परीक्षा केंद्रों में +2 ली अकादमी हाई स्कूल, बीडीजी गर्ल्स हाई स्कूल, थाना मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय, मध्य विद्यालय ठोलबज्जा, महिला आईटीआई, बाल मध्य विद्यालय, बीडीबीकेएस कॉलेज, मध्य विद्यालय भद्रेश्वर, अम्बेडकर हाई स्कूल रामपुर, आईटीआई कालेज को बनाया गया है.

इन परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में अजय कुमार शर्मा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मृत्युंजय सिंह कृषि समन्वयक, मनोज कुमार यादव सहायक प्रसार पदाधिकारी, सुशील कुमार सिंह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, संदीप कुमार प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, संदीप कुमार,सुशील कुमार,रंजय प्रकाश पासवान, वरुण कुमार, संदीप कुमार, वरुण कुमार कृषि समन्वयक,सचिन कुमार सहायक अभियंता, संतोष कुमार कृषि समन्वयक, वीरेंद्र कुमार दास पंचायत राज पदाधिकारी को बनाया गया है

वहीं इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी में मनोज कुमार सिंह, महेश प्रसाद, रतनदास, दयानंद सिंह, राजीव रंजन, रविंद्र भारती, शत्रुघन कुमार, अजय कुमार, हृदय नारायण सिंह, रामाशीष राम, विश्व मोहन पासवान, अरविंद पासवान, ललन प्रसाद, मनोज कुमार सिंह को पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया हैं. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए यूनुस अंसारी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं विपिन कुमार यादव अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी के साथ उड़नदस्ता दल का गठन किया गया हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला दंड अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर में धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षार्थीयों को जूता-मोजा पहनकर जाना वर्जित कर दिया गया है.कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तीय मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तरों पर ली गई. पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे शुरू हुई. इसी तरह दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं की तलाशी के लिए अलग से तलाशी रूम बनाए गये हैं.

वहीं दूसरी बार परीक्षा हॉल में वीक्षकों द्वारा तलाशी लिए जाने की बात कही गई. छात्रों की तलाशी के बाद वीक्षकों को शपथ पत्र भरकर बोर्ड को देना होगा कि सभी छात्रों की तलाशी अच्छे तलाशी ली गयी है. 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की व्यवस्था की गयी थी. फारबिसगंज में थाना मध्य विद्यालय व द्विजदेनी हाई स्कूल को आर्दश परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का स्वागत चाकलेट दे कर किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. केंद्र के अंदर परीक्षार्थी के अलावा कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं शिक्षकों के हड़ताल का परीक्षा पर कोई असर नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें