27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रथम दिन 23 हजार 310 परीक्षार्थी हुए शामिल

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा सोमवार से जिले के 30 केंद्रों पर प्रारंभ हो गया. शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर शिक्षकों के हड़ताल के बावजूद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सभी 30 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संचालित कराया गया है. परीक्षा के […]

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा सोमवार से जिले के 30 केंद्रों पर प्रारंभ हो गया. शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर शिक्षकों के हड़ताल के बावजूद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सभी 30 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संचालित कराया गया है. परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पालियो में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 11 हजार 850 आवंटित परीक्षार्थियों में 11 हजार 489 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
वहीं 361 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 12 हजार 152 आवंटित परीक्षार्थियों में 11 हजार 821 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं 331 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पाली में कुल 23 हजार 310 परीक्षार्थी परीक्षा में जहां उपस्थित हुए वहीं 692 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी.
जूता पहने परीक्षार्थियों को गेट पर ही जूता-मोजा खोलवाकर रख लिया गया था. परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड व कलम के अलावा किसी तरह की कोई वस्तु परीक्षा हॉल में ले जाने की मनाही थी. परीक्षा केंद्र पर जहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था तो वहीं केंद्र पर वीडियोग्राफी कराया जा रहा था.
परीक्षा के दौरान डीइओ अशोक कुमार मिश्रा, डीपीओ एसएसए बालेश्वर यादव, डीपीओ स्थापना प्रवीण कुमार, डीपीओ साक्षरता गोपाल सिंह, डीपीओ शौकत अली परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहें.
किसी भी केंद्र में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किये जाने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गयी है. मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर व आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा को आदर्श परीक्षा केंद्र को बैलुन व फूल से सजाया गया था.
आदर्श परीक्षा केंद्र के गेट को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था. परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक व वीक्षकों ने गेट पर उनका स्वागत कर केंद्र पर प्रवेश कराया. जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त संचालित कराया गया है. शिक्षकों के हड़ताल का परीक्षा में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
किसी भी तरह की व्यवधान नहीं पहुंचा गया है. सुचारू रूप से ससमय वीक्षक परीक्षा कार्य में योगदान कर लिया था. परीक्षा के दोनों पालियो में किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. परीक्षा के प्रथम दिन एक भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है.
प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों से लिया गया वीक्षण कार्य
जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक-280 के आदेश पर शिक्षकों की हड़ताल को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर प्राइवेट विधालय के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया गया है.
जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में शिक्षक धीरज कुमार, अजय कुमार शिशु विकास मंदिर, रंजीत कुमार, ललन कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, राजू झा, आशीष कुमार जेनिथ पब्लिक स्कूल, सूरज गोसाई, संतोष झा, विपिन कुमार मंडल, जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, विजय कुमार, राजेश कुमार साह शालू किड्स केयर, मुकेश कुमार यादव, राजू कामत नयन पब्लिक स्कूल की सेवा वीक्षण कार्य के रूप में ली जा रही हैं.
इसी प्रकार द्विज देनी स्मारक उच्च विद्यालय में व रौनक परवीन आलोक भारती अंबिका नवोदय बोर्डिंग स्कूल पम्मी कुमारी चाणक्य अकैडमी, अर्पणा कुमारी ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, सुजाता देवी ब्रिलियंट बोर्डिंग स्कूल, रितु राज महर्षि मेंही शिक्षा निकेतन बथनाहा, अनिता कुमारी मध्य विद्यालय, विभा कुमारी उच्च मध्य विद्यालय मधुबनी, ममता कुमारी उच्च मध्य विद्यालय रामपुर को वीक्षण कार्य में लगाया गया है.
जबकि थाना मध्य विद्यालय में नीतू डे, मोना कुमारी, नेहा कुमारी, मीनाक्षी माला, अनुपम कुमारी, न्यू मॉडर्न ओशो अकादमी, काजल कुमारी शिशु शिक्षा सदन, नगमा प्रवीण शालू किड्स केयर रूपा कुमारी, रीना कुमारी मानव विकास शिक्षा संस्थान, कल्पना कुमारी, पिंकी कुमारी डैफोडिल पब्लिक स्कूल को वीक्षण कार्य में लगाया गया है.
परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में नितीश भारद्वाज मानव विकास संस्थान, शंकर कुमार झा होराइजन मिशन स्कूल, विकास कुमार,विजय कुमार शर्मा कन्या मध्य विद्यालय बथनाहा, मोहम्मद परवेज, कोमल इकबाल, मिर्जापुर पब्लिक स्कूल, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, मिलेज मैथिली इंग्लिश पब्लिक स्कूल को वीक्षण कार्य में लगाया गया है. महिला आईटीआई कॉलेज में सुमन कुमार पोद्दार, रजनीश कुमार यादव, मनोज कुमार साह, मनजीत कुमार मिश्रा, अमरीश कुमार मंडल, मो सादिक को वीक्षण कार्य में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें