25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बांग्लादेश : इस्कॉन मंदिर पर हमला, दो घायल

ढाका: बांग्लादेश में इस्कॉन के एक मंदिर में एकत्र हुए लोगों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर बम फेंके और गोलियां चलाईं जिससे दो श्रद्धालु घायल हो गए.एक सप्ताह के अंदर इसी इलाके में यह ऐसी दूसरी घटना है. बीती रात कहरोल उप जिले के एक गांव में मंदिर में मौजूद दर्जनों लोगों पर तीन […]

ढाका: बांग्लादेश में इस्कॉन के एक मंदिर में एकत्र हुए लोगों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर बम फेंके और गोलियां चलाईं जिससे दो श्रद्धालु घायल हो गए.एक सप्ताह के अंदर इसी इलाके में यह ऐसी दूसरी घटना है. बीती रात कहरोल उप जिले के एक गांव में मंदिर में मौजूद दर्जनों लोगों पर तीन बम फेंके गए और फिर गोलियां चलाई गईं जिससे दो श्रद्धालु घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘पहले तो पुजारियों और श्रद्धालुओं ने सोचा कि स्थानीय स्कूल समिति के चुनाव में जीतने वाले कुछ लोग पटाखे छोड कर जश्न मना रहे हैं लेकिन फिर हमलावरों ने छह गोलियां चलाईं जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए.” पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिनाजपुर के उत्तर पश्चिम में स्थित इस मंदिर का संचालन ‘‘इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस” (इस्कॉन) द्वारा किया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने हमलावरों को खदेडा और उनमें से एक को घटनास्थल के पास से पकड लिया. दूसरा संदिग्ध समीपवर्ती बीरगंज उप जिले में आज एक मकान में शरण मांगते समय पकडा गया.एक स्थानीय पत्रकार ने मौके से खबर दी ‘‘पकडे गए दूसरे संदिग्ध ने गोली चला कर मकानमालिक के बच्चे को घायल कर दिया. मकानमालिक ने आज सुबह संदिग्ध को शरण देने से मना कर दिया था. पडोसियों ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध को पकड लिया.’ उसने बताया कि दो हिंदू श्रद्धालुओं और एक मुस्लिम बच्चे का दो सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि वह पकडे गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल अमीन ने बताया ‘‘हमलावरों की पहचान या हमले के कारणों के बारे मंे हम अभी आपको कुछ नहीं बता सकते लेकिन हमने जांच शुरु कर दी है और पकडे गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.” हमले के विरोध में इलाके में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग बडी संख्या में दिनाजपुर प्रेस क्लब में एकत्र हुए और मानव श्रृंखला बनाई. पांच दिन पहले, इसी उप जिले में ऐतिहासिक कांताजी मंदिर के परिसर में एक हिंदू पर्व के दौरान बम विस्फोट होने से दस व्यक्ति घायल हो गए थे। कांताजी मंदिर एक पुरातत्व स्थल है.पुलिस का दावा है कि पांच दिन पहले हुआ हमला राशमेला आयोजन स्थल की लीज को लेकर राजनीतिक रूप से रसूखदार नेताओं के दो समूहों के बीच टकराव का नतीजा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें