कंधार: हेरात-कंधार हाईवे बुधवार सुबह बम धमाके में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब सभी सड़क किनारे हुए धमाके की चपेट आ गए. अफगानिस्तान स्थित टोलो न्यूज के हवाले से ये खबर आई है. मरने वालों में ज्यादातर संख्या महिलाओं और बच्चों की है. इस घटना में तकरीबन 17 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक ये धमाका फराह इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक बस में हुआ.