25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोग तो चांद में भी दाग दिखा देते हैं

।। दक्षा वैदकर ।। ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना..’ यह गाना हम सभी ने सुना है, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं, जो इसे जीवन में उतारते हैं. हम लोगों की बातों पर ध्यान देते हैं, उससे परेशान होते हैं और धीरे-धीरे डिप्रेशन में चले जाते हैं. मेरी एक दोस्त है, […]

।। दक्षा वैदकर ।।

‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना..’ यह गाना हम सभी ने सुना है, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं, जो इसे जीवन में उतारते हैं. हम लोगों की बातों पर ध्यान देते हैं, उससे परेशान होते हैं और धीरे-धीरे डिप्रेशन में चले जाते हैं. मेरी एक दोस्त है, जो कभी खिलखिला कर हंसती हुई नहीं दिखती. जब भी हंसी आती है, रोक लेती है या चेहरा ढंक लेती है. जब मैं उससे पूछती हूं कि मुंह क्यों छिपा लिया? वह जवाब देती है, ‘मेरे दांत बाहर हैं. लोग देख कर चिढ़ाते हैं.’

एक और मित्र है, जो थोड़ा हकलाता है. जब अकेले में बात करता है, तो खूब बोलता है. लेकिन जब पार्टी में या दोस्तों के बीच चर्चा होती है, वह चुप हो जाता है. उससे भी जब पूछती हूं कि चुप क्यों हो? वह कहता है, ‘यहां मैं हकलाऊंगा, तो लोग हंसेंगे.’

दोस्तों इस तरह लोगों के चिढ़ाने, कमियां निकालने की वजह से अगर हम हंसना, बोलना, खाना-पीना छोड़ देंगे, तो हमारा जीना ही बेकार है. लोगों का तो काम ही है नुक्स निकालना. आप बेहद सुंदर भी होंगे, तो वे फिर भी कहीं न कहीं आपकी कमी निकाल ही लेंगे. अब आप फिल्म स्टार्स के ही उदाहरण ले लें. पिछले दिनों मैंने एक ऐसी चर्चा देखी-सुनी, जिसमें लोग एक-दूसरे के फेवरेट फिल्म स्टार का मजाक उड़ा रहे थे. उसमें एक साथी ने कैटरीना की तारीफ की, तो दूसरे ने झट से कह दिया ‘अरे वह तो प्लास्टिक की गुड़िया जैसी है. बस दिखने में सुंदर है. हिंदी तो उसे बिल्कुल भी नहीं आती. बहुत खराब एक्टिंग करती है.’

एक युवा ने नये हीरो टाइगर श्रॉफ के एक्शन व बॉडी की तारीफ की, तो दूसरे ने हंसते हुए कहा, ‘अरे वह तो बिल्कुल लड़कियों जैसा दिखता है. हमने तो उसका नाम जेंट्स करीना रखा है.’ चर्चा में किसी ने शाहरुख को बूढ़ा कह दिया, तो सलमान को बेचारा, क्योंकि उसकी सभी गर्लफ्रेंड्स उसे छोड़ कर जा चुकी हैं. किसी ने आलिया भट्ट का जनरल नॉलेज कम कहा, तो किसी ने नरगिस फखरी को डोनाल्ड डक के होंठ वाली कहा. इस चर्चा को सुन मुङो बड़ा आश्चर्य हुआ कि लोग इतने सुंदर, टैलेंटेड फिल्म स्टार्स में भी कमियां निकाल सकते हैं.

बात पते की..

लोगों के हंसने पर बिल्कुल ध्यान न दें. उनकी बातों को इग्नोर करना सीखें. केवल अपने काम पर फोकस करें और आगे बढ़ते जाएं.

आप उन लोगों को न देखें, जो आपका मजाक उड़ाते हैं. आप केवल उन लोगों को देखें, जो आपकी खूबियों की तारीफ करते हैं, पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें