Viral Video: वीडियो देख थम जायेंगी सांसें, पेड़ पर लटके युवक पर झपटे 2-2 बाघ

Viral Video: जंगल में एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा था. नीचे से अचानक दो बाघ ने उस पर हमला करने के लिए पेड़ पर चढ़ना शुरू कर दिया. उस युवक ने दोनों बाघ से अपनी जान बचाने के लिए ऊपर की ओर भागना शुरू किया. जैसे-जैसे युवक ऊपर जा रहा था, बाघ भी उसके पीछे-पीछे आ रहे थे. एक बाघ उसके सामने आ गया, तो दूसरा उसके पीछे. फिर क्या हुआ, सांसें रोक देने वाले इस वीडियो में देखें.

By Mithilesh Jha | August 17, 2025 7:29 PM

Viral Video: अगर कोई व्यक्ति जंगल में हो, तो बाघ का नाम सुनकर ही उसके होश उड़ जायेंगे. अगर कोई बाघ उसके सामने आ जाये, तो उसकी हालत क्या होगी, इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है. एक युवक के साथ ऐसा हुआ कि कोई सोच भी नहीं सकता. जंगल में एक अकेले शख्स पर एक साथ 2-2 बाघों ने हमला बोल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. अब तक जिसने भी इस वीडियो को देखा है, उसका कलेजा कांप गया. आप भी इस वीडियो को देखकर डरे बगैर नहीं रहेंगे.

2-2 बाघों को देख पेड़ पर चढ़ा युवक

दरअसल, एक युवक जंगल में किसी काम से गया था. उसने 2 बाघों को एक साथ देखा, तो डरकर पेड़ पर चढ़ गया. उसके हाथ में एक लाठी भी थी. वह छलांग मारकर पतले से पेड़ के ऊपर चढ़ गया. पीछे-पीछे दोनों बाघ ऊपर चढ़ गये.

एक बाघ युवक के सामने और दूसरा पीछे

एक बाघ युवक के आगे, तो दूसरा युवक के पीछे. इस दौरान युवक लगातार पेड़ पर चढ़ता जा रहा था. दोनों बाघ भी उसका पीछा करते हुए बढ़ रहे थे. एक बार ऐसा लगा कि वह दोनों बाघों के शिकंजे में फंस जायेगा और आज उसकी मौत निश्चित है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेड़ पर भाग रहे युवक का क्या हुआ?

वीडियो में दिख रहा है कि युवक पेड़ पर ऐसी जगह चला गया, जहां की टहनी बहुत पतली थी. एक बाघ भी वहां पहुंचा, लेकिन अपना संतुलन खोकर वह पेड़ से नीचे गिर गया. हालांकि, दूसरा बाघ पेड़ पर ही मौजूद रहा. युवक का क्या हुआ, यह इस वीडियो में नहीं दिख रहा. इस वीडियो को animalsferver ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखकर कुछ देर के लिए आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

दुर्ग में 2 सिस्टर की गिरफ्तारी के विरोध में ऑल चर्चेज कमेटी ने खूंटी में निकाला मौन जुलूस

सूर्या हांदसा के गांव पहुंचे BJP के 7 नेता, अर्जुन मुंडा बोले- फिर से हो पोस्टमार्टम, CBI करे जांच

24 अगस्त को नगड़ी में हल जोतेंगे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

Kal Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम